Hockey 5s World Cup Final: भारत को हराकर नीदरलैंड्स बना चैंपियन, फाइनल में महिला टीम को 7-2 से मिली मात
Hockey 5s World Cup भारतीय महिला हॉकी टीम शनिवार को मस्कट में खेले गए हॉकी 5 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड्स ने भारतीय टीम को 7-2 में मात देते हुए उद्घाटन सीजन का चैंपियन बना। एफआईएच ने पहली बार इस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप का आयोजन किया था। नीदरलैंड्स पहली ही बार में चैंपियन बना।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ओमान के मस्कट में शनिवार को एचआईएफ हॉकी5 महिला वर्ल्ड कप (FIH Hockey5s Women World Cup 2024) के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड्स ने 7-2 से जीतकर उद्घाटन सीजन का खिताब जीता। एफआईएच ने पहली बार इस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप का आयोजन किया था।
मैच के दूसरे मिनट में जेनेके वैन डी वेने ने गोल कर डच टीम का खाता खोला। बेंटे वान डेर वेल्ट ने अगले 6 मिनट में दो बार गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया। लाना कालसे, सोशा बेनिंगा और वान डी वेने के गोल के चलते पहले हाफ में नीदरलैंड ने 6-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।
दूसरे हाफ में भारत ने वापसी की कोशिश
दूसरे हाफ में भारतीय महिला टीम ने वापसी करने की कोशिश की और दो गोल किए। भारत की तरफ से ज्योति छत्री (20वें मिनट) और रुताजा दादासो पिसल (23वें मिनट) में गोल किए। हालांकि, भारत डच टीम को नहीं पकड़ सका। फुल टाइम का हूटर से पहले नीदरलैंड्स की कालसे ने एक और गोल कर जीत का अंतर 7-2 कर दिया।यह भी पढ़ें- Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम के ओलंपिक खेलने का सपना टूटा, क्वालीफायर मैच में जापान के हाथों झेली 0-1 की शिकस्त
𝐍𝐞𝐭𝐡𝐞𝐫𝐥𝐚𝐧𝐝𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐜𝐫𝐨𝐰𝐧𝐞𝐝 𝐜𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐧𝐚𝐮𝐠𝐮𝐫𝐚𝐥 𝐅𝐈𝐇 𝐇𝐨𝐜𝐤𝐞𝐲𝟓𝐬 𝐖𝐨𝐦𝐞𝐧'𝐬 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐂𝐮𝐩! 🏆 🏅
Netherlands bank on a clinical first half showing to get the win over India in the finals and claiming the title of the… pic.twitter.com/VJ8gKnQbY7
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 27, 2024