रेलवे ने इंडियन ऑयल को हराया, चौथा हॉकी इंडिया सीनियर महिला इंटर-डिपार्टमेंटल नेशनल चैंपियनशिप का खिताब जीता
ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित चौथी हॉकी भारतीय सीनियर महिला इंटर डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप 2024 के फाइनल मुकाबले में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की महिला टीम ने इंडियन ऑयल लिमिटेड को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह जीत पिछले साल के फाइनल में मिली हार का बदला भी रही। 18वें मिनट में इंडियन ऑयल की दीपिका ने बेहतरीन गोल करके टीम को बढ़त दिलाई।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित चौथी हॉकी भारतीय सीनियर महिला इंटर डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप 2024 के फाइनल मुकाबले में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की महिला टीम ने इंडियन ऑयल लिमिटेड को 3-1 से हराकर खिताब जीता। यह जीत पिछले वर्ष के फाइनल में मिली हार का बदला भी रही।
दीपिका ने शानदार गोल करके टीम को बढ़त दिलाई
18वें मिनट में इंडियन ऑयल की दीपिका ने शानदार गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि, रेलवे की टीम ने तुरंत वापसी की और भारत की सबसे अनुभवी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने अगले ही मिनट में जोरदार गोल दाग कर मुकाबला एक एक की बराबरी पर पहुंचाया।
चौथे क्वार्टर तक मुकाबला बराबरी का रहा
दोनों टीमों के बीच चौथे क्वार्टर तक मुकाबला बराबरी का रहा। लेकिन, अंत में रेलवे की कप्तान नवनीत कौर के गोल ने टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद भारतीय स्टार सलीमा टेटे के निर्णायक गोल ने रेलवे की 3-1 की जीत सुनिश्चित की।🏑 Railway Sports Promotion Board defeated Indian Oil Corporation Ltd. by 3-1 and clinched the 4th Hockey India Senior Women Inter-Department National Championship 2024 🏆#HockeyIndia #IndiaKaGame @Media_SAI @TheHockeyIndia @IndiaSports @IndianOilcl pic.twitter.com/s5bZRPXAx9
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) October 21, 2024
पिछले वर्ष उपविजेता रही रेलवे की टीम
पिछले वर्ष उपविजेता रही रेलवे की टीम ने इस बार अपने प्रदर्शन से बाजी पलट दी और खिताब अपने नाम किया। जबकि इंडियन ऑयल को उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा। रेलवे की सलीमा टेटे को फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द मैच चुनी गई।
ये भी पढ़ें: Asian Champions Trophy final: भारतीय टीम ने 5वीं बार जीता खिताब, फाइनल में चीन को रौंदा, गोल्ड अपने नाम किया
साई को पेनल्टी शूटआउट में हराया
इससे पहले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कांस्य पदक मैच में स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया (साई) को पेनल्टी शूटआउट में हराया। नियमित समय के दौरान कोई गोल नहीं हुआ, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में सीबीडीटी ने रोमांचक जीत दर्ज की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें: Hockey India League Auction: पहले दिन 'सरपंच साहब' पर लगी सबसे ज्यादा बोली, सूरमा हॉकी क्लब ने खरीदा
- सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: दीपा शर्मा (सीबीडी़टी)
- सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर: इशिका चौधरी (इंडियन ऑयल)
- सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर: नेहा (रेलवे)
- सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड: प्रीति दुबे (साई)
- सर्वाधिक गोल स्कोरर: मुमताज खान (इंडियनआयल) और नवनीत कौर (रेलवे)