Move to Jagran APP

दक्षिण कोरिया और पाकिस्तान के मैच में हुई गहमागहमी, 1-1 की बराबरी पर रहा मुकाबला

गत चैंपियन दक्षिण कोरिया ने लगभग 35 मिनट तक पिछड़ने के बाद एशियाई चैंपियंस ट्राफी में शुक्रवार को यहां मेयर राधाकृष्णन हाकी स्टेडियम में पाकिस्तान को 1-1 की बराबरी पर रोका। पाकिस्तान अपना पहला मैच भी हार गई थी। मैच के शुरुआती क्वार्टर में दोनों टीमों ने पूरा जोर लगाया लेकिन एक दूसरे के सर्कल को भेजने में विफल रहे। हालांकि मैच में बहस भी हुई

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sat, 05 Aug 2023 09:36 AM (IST)
Hero Image
दक्षिण कोरिया और पाकिस्तान के मैच में हुई गहमागहमी
 नई दिल्ली, प्रिंट। गत चैंपियन दक्षिण कोरिया ने लगभग 35 मिनट तक पिछड़ने के बाद एशियाई चैंपियंस ट्राफी (एसीटी) में शुक्रवार को यहां मेयर राधाकृष्णन हाकी स्टेडियम में पाकिस्तान को 1-1 की बराबरी पर रोका। पाकिस्तान गुरुवार को अपने शुरुआती मैच में मलेशिया से 1-3 से हार गया था।

पाकिस्तानी कोच को सम्मानित-

मैच के 18वें मिनट में अब्दुल शाहिद के गोल से पाकिस्तान ने मैच में बढ़त बना ली। जिहुन यांग ने 53वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर स्कोर 1-1 कर दिया। पाकिस्तान के कप्तान उमर भुट्टा को उनके 200वें अंतरराष्ट्रीय मैच में भाग लेने के लिए मैच से पहले हाकी इंडिया द्वारा सम्मानित किया गया।

मैच के क्वार्टर-

मैच के शुरुआती क्वार्टर में दोनों टीमों ने पूरा जोर लगाया, लेकिन एक दूसरे के सर्कल को भेजने में विफल रहे। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में शाहिद ने गेंद को कोरिया की गोलपोस्ट में डालकर पाकिस्तान का खाता खोला। इसके दो मिनट के बाद भुट्टा को ग्रीन कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। टीम मध्यांतर तक इस बढ़त को बनाए रखने में सफल रही।

अंतिम क्वार्टर में कोरिया ने बनाई बढ़त- 

दोनों टीमों के बीच गेंद पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए तीसरे क्वार्टर में रोमांचक मैच हुआ। पाकिस्तान और कोरिया दोनों ने इस क्वार्टर में पेनाल्टी कार्नर प्राप्त किया, लेकिन वे अवसर को गोल में नहीं बदल सके। अंतिम क्वार्टर में कोरिया ने अपने खेल के स्तर को ऊंचा किया।

मैच में हुई गहमागहमी-

दोनों टीमों के बीच इस दौरान मैदान पर गहमागहमी भी हुई। मैच के 48वें मिनट में पाकिस्तान के अकील अहमद और 51वें मिनट में कोरिया के पार्क को ग्रीन कार्ड के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके एक मिनट के बाद कोरिया ने पेनाल्टी कार्नर प्राप्त किया जो पेनाल्टी स्ट्रोक में बदल गया।

1-1 पर प्वाइंट्स शेयर हुए-

यांग ने इस अवसर को भुना कर स्कोर बराबर कर दिया। अंतिम कुछ मिनटों में दोनों टीमों ने गोल करने के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन उन्हें 1-1 की बराबरी के साथ अंक साझा करने पर मजबूर होना पड़ा। अगले मैच में कोरिया का सामना चीन जबकि पाकिस्तान का सामना जापान से होगा।