श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, निशात बाग में जवानों ने तीन दहशतगर्दों को घेरा
Encounter in Srinagar श्रीनगर के निशात बाग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बता दें कि 3 आतंकी एक मकान में छिपे हुए हैं। दहशतगर्दों को पकड़ने के लिए शनिवार की रात को अभियान चलाया गया था। इससे पहले सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया था।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। श्रीनगर के निशात इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Srinagar Encounter) हो रही है। आतंकी एक मकान में छिपे हुए हैं उनकी संख्या तीन तक हो सकती है। इन आतंकियों को पकड़ने के लिए शनिवार की रात को अभियान चलाया गया था। जिस जगह यह मुठभेड़ हो रही है वहां से कुछ ही दूरी दाचीगाम नेशनल पार्क और जंगल का इलाका भी शुरू होता है।
सोपोर में एक आतंकी ढेर
इससे पहले, सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान ने आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया।
#WATCH | J&K: A joint Police and security forces operation has been launched in Zabarwan forest area of Srinagar based on specific intelligence about the presence of terrorists.
— ANI (@ANI) November 10, 2024
Visuals from the city as security check is being done. pic.twitter.com/rjGxOHYKqM
हंदवाड़ा में आतंकियों की संपत्ति कुर्क
जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों और उनके पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने के अभियान को जारी रखते हुए शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में चार कश्मीरी आतंकी हैंडलरों की संपत्ति की कुर्की की।यह चारों आतंकी हैंडलर बीते एक दशक से भी ज्यादा समय से पाकिस्तानमें छिपे हुए हैं और वहीं से अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए घाटी में आतंकी गतिविधियों के साथ साथ नार्काे टेरेरिज्म को बढ़ावा देने के षडयंत्र को चला रहे हैं।
शुक्रवार को एक आतंकी हुआ था ढेर
इससे पहले शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिरा दिया। सोपोर के सागीपोरा इलाके में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।