Jammu: 25 जनवरी से जम्मू में दौड़ेंगी 100 ई-बसें, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन
जम्मू में ई-बसों का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे जो इंतजार उनका गुरुवार को खत्म हो जाएगा। गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीली)द्वारा खरीदी गई 100 ई-बसों का उद्घाटन करेंगे। राजौरी आतंकवादी हमले के बाद इस उद्घाटन को टाल दिया गया था। सफर को सुविधाजनक बनाने यातायात को सुगम और प्रदूषित रहित बनाने के लिए इन बसों को चलाया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू में पिछले दो महीनों से ई-बसें चलने का इंतजार गुरुवार को समाप्त हो जाएगा। देश के गृहमंत्री अमित शाह जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीली)द्वारा खरीदी गई 100 ई-बसों का उद्घाटन करेंगे। नवंबर माह में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने इन बसों का उद्घाटन करना था लेकिन राजौरी में आतंकवादी हमले के मद्देनजर उद्घाटन टल गया था। अब उपराज्यपाल की मौजूदगी में गृहमंत्री इन्हें ऑनलाइन हरी झंडी दिखाएंगे।
जम्मू शहर के लिए 100 और श्रीनगर शहर के लिए 100 ई-बसें खरीदी गई हैं। जम्मू शहर में चलने वाली 100 ई-बसों में से 75 बसों की लंबाई नौ मीटर है जबकि 25 बसें 12 मीटर लंबी हैं। नौ मीटर लंबाई वाली बसें जम्मू शहर में चलेंगी जबकि 12 मीटर वाली बसें लंबे रूट पर चलेंगी। यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के अलावा शहर के यातायात को सुगम व प्रदूषित रहित बनाने के लिए इन बसों को चलाया जा रहा है।
जेएससीली की बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की अक्टूबर 2022 में हुई बैठक में फेम इंडिया योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी। इसके तहत एक साल में 100 इलेक्ट्रिक बसें मिलने का करार टाटा कंपनी के साथ हुआ था।
दो प्रकार की ई-बसें चलाई गई
जेएससीली अधिकारियों ने बताया कि यह ई-बसें दो प्रकार की हैं, जिनमें एक नौ मीटर और दूसरी 12 मीटर लंबी होगी। नौ मीटर लंबी बस एक बार चार्ज करने पर 180 किलोमीटर तक चलेगी। वहीं 12 मीटर लंबी बस एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलेगी। नौ मीटर लंबाई वाली ई-बस दोबारा 30 मिनट तक चार्ज करने पर 25 से 30 किलोमीटर चलेगी। वहीं 12 मीटर लंबाई वाली बस 30 मिनट की चार्जिंग पर 40 से 45 किलोमीटर तक चलेगी।इतना ही नहीं इसमें क्यूआर कोड और पाज मशीन से भी सवारियां किराये का भुगतान कर सकेंगी। सभी बसों में सीसीटीवी भी लगे होंगे। इन बसों का सितंबर और अक्टूबर में सफल ट्रायल किया जा चुका है। इन स्मार्ट ई-बसों में सफर करना बहुत आरामदायक होगा। मौजूदा समय में लोग सरकारी बसों या फिर मेटाडोर के माध्यम से गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।