Move to Jagran APP

Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 146 नए मामले दर्ज, कश्मीर संभाग में मामले ज्यादा

शनिवार को आए 146 मामलों में से 121 कश्मीर संभाग और 25 जम्मू संभाग के हैं। कश्मीर संभाग में सबसे अधिक 72 मामले श्रीनगर जिले से आए हैं। श्रीनगर लिले में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। बारामुला में 15 बडगाम में नौ कुपवाड़ा में सात कुलगाम में पांच मामले आए।

By Vikas AbrolEdited By: Updated: Sat, 11 Sep 2021 07:33 PM (IST)
Hero Image
138 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,21,026 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
जम्मू, राज्य ब्यूरो। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू -कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले आना जारी है। शनिवार को 146 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 72 श्रीनगर जिले के हैं। वहीं इसके साथ अब तक जम्मू-कश्मीर में 3,26,799 लोग संक्रमित हो चुके हैं।वहीं 138 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,21,026 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को आए 146 मामलों में से 121 कश्मीर संभाग और 25 जम्मू संभाग के हैं। कश्मीर संभाग में सबसे अधिक 72 मामले श्रीनगर जिले से आए हैं। श्रीनगर लिले में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। वहीं बारामुला में 15, बडगाम में नौ, कुपवाड़ा में सात, कुलगाम में पांच मामले आए। शोपियां में एक भी मामला नहीं आया।

इसी तरह जम्मू संभाग में डोडा जिले में सबसे अधिक 13 मामले आए। इसके अलावा जम्मू में चार, ऊधमपुर में तीन मामले आए। कठुआ जिले में एक मामला फिर आने से जिले में एक सक्रिय मामला हो गया है। राजौरी, सांबा, किश्तवाड़ और रामबन में एक भी मामला नहीं आया। रियासी जिले में तीन मामले आए और तीनों यात्री ही थे। वहीं पिछले चौबीस घंटों में 138 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1301 हो गई है। एक बार फिर से सभी जिलों में सक्रिय मरीज हो गए हैं। हालांकि कठुआ जिले में सबसे कम एक, शोपियां और सांबा में पांच-पांच और ऊधमपुर में छह मामले रह गए हैं।

इसी बीच जम्मू-कश्मीर प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश के सभी अस्पतालों और जिला अस्पतालों में आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। अधिकतर अस्पतालों में आक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी स्थापित कर दिए गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। लोगों ने सरकारी द्वारा जारी एसओपी का पालन करने के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।