एसपी वैद राज्य के नए पुलिस महानिदेशक बने
राज्य ब्यूरो, जम्मू : डॉ. शेष पाल वैद जम्मू-कश्मीर पुलिस के नए पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। वह 31 दि
By Edited By: Updated: Thu, 29 Dec 2016 03:15 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, जम्मू : डॉ. शेष पाल वैद जम्मू-कश्मीर पुलिस के नए पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। वह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे के. राजेंद्रा से डीजीपी का पदभार संभालेंगे। डॉ. वैद भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1986 बैच के जम्मू-कश्मीर कैडर के अधिकारी हैं।
बुधवार शाम को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में विशेष महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था के पद पर तैनात डॉ. एसपी वैद को पदोन्नत कर पुलिस महानिदेशक बनाने पर मुहर लग गई। वह कठुआ जिले की बिलावर तहसील के महानपुर के निवासी हैं। राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी : मंत्रिमंडल ने राज्यपाल के अभिभाषण को भी मंजूरी दे दी। राज्य विधानमंडल के दो जनवरी को शुरू हो रहे बजट सत्र में राज्यपाल एनएन वोहरा सदन के संयुक्त अधिवेशन में अभिभाषण देंगे, जिसमें सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं को उजागर किया जाएगा। इसके अलावा अन्य अहम फैसलों में कैबिनेट ने 17 आइएएस अधिकारियों को पदोन्नत करने व प्रशासनिक वेतनमान देने को मंजूरी दे दी है। आइएएस अधिकारियों शालीन काबरा, बिपुल पाठक और अशोक कुमार परमार को एक जनवरी 2017 से उच्च प्रशासनिक वेतनमान 67000-79000 प्रदान करते हुए उन्हें संबंधित विभागों में प्रमुख सचिवों के पद पर पदोन्नति करने पर मंत्रिमंडल ने अपनी मुहर लगा दी। संजीव वर्मा, मंदीप कुमार भंडारी, अनल कुमार गुप्ता, राज कुमार भगत, निर्मल शर्मा और खुर्शीद अहमद शाह को एक जनवरी 2017 से आइएएस का सुपर टाइम स्केल 37400-67000 प्लस जीपी 10000 वेतनमान देते हुए संबंधित विभागों में आयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नति कर दिया। मंदीप कौर, पांडुरंग के पोले, सलमा हमीद, तसनीम माजिद और फारूक अहमद शाह को एक जनवरी 2017 से आइएएस का सलेक्शन ग्रेड वेतनमान 37400-67000 प्लस जीपी 8700 प्रदान करने को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल ने एवनी लवासा, अनुशल गर्ग और विकास कुंडल को आइएएस का सीनियर टाइम स्केल 15600-39100 प्लस जीपी आफ 6600 देने को मंजूरी दे दी। यह वेतनमान भी एक जनवरी 2017 से ही लागू होगा।
--------------------- डॉ. वैद पर कई बार हो चुके आतंकी हमले :
जम्मू-कश्मीर में अपनी तैनाती के दौरान डॉ. एसपी वैद पर कई बार आतंकी हमले हो चुके हैं। वर्ष 1990 में बड़गाम के एसपी के रूप में तैनाती के दौरान गुलमर्ग से बड़गाम जाते हुए उनपर आतंकी हमला हुआ था। उनकी कार के आगे चल रहे सेना का वाहन आतंकियों का निशाना बना और दो जवान शहीद हो गए थे। डॉ. वैद के साथ कार में उनकी पत्नी भारती वैद व एक महीने की बेटी शिवांगी भी थी। वर्ष 1999 में बारामुला रेंज के डीआइजी के पद पर तैनाती के दौरान डॉ. वैद की कार व अन्य पुलिस वाहनों पर ग्रेनेड दागने के साथ 25 आतंकियों ने यूनिवर्सल मशीन गन से गोलियां चलाई थीं। इस दौरान गोलियां बुलेट प्रूफ शीशे को तोड़कर अंदर चली गई और डॉ. वैद का हाथ जख्मी हो गया था। डॉ. वैद ने जम्मू के आइजी के रूप में आतंकियों के कोट भलवाल से भागने की योजना को नाकाम बनाकर करीब 300 कैदियों को कब्जे में ले लिया था। उनकी देखरेख में ही जैश के संस्थापक अजहर मसूद को हाईजैक विमान के यात्रियों को रिहा करवाने के लिए जम्मू की कोट भलवाल जेल से छोड़ा गया था। ---------------------
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।