Tourist Village: जम्मू-कश्मीर में विकसित होंगे 186 टूरिस्ट विलेज, ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Tourist Village जम्मू-कश्मीर मिशन यूथ के सीईओ डा. शाहिद इकबाल चौधरी की ओर से शनिवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश के सभी डिप्टी कमिश्नर के साथ इन टूरिस्ट विलेज की जानकारी साझा की है ताकि वे अपने-अपने जिले में इन टूरिस्ट विलेज डेवलपमेंट प्रोग्राम को लागू कर सके।
By Vikas AbrolEdited By: Updated: Sun, 04 Sep 2022 05:51 AM (IST)
जम्मू, जागरण संवाददाता। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ विकास को गति देने के उद्देश्य से सरकार ने 186 गांवों को चिन्हित किया है जिन्हें टूरिस्ट विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर मिशन यूथ के सीईओ डा. शाहिद इकबाल चौधरी की ओर से शनिवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश के सभी डिप्टी कमिश्नर के साथ इन टूरिस्ट विलेज की जानकारी साझा की है ताकि वे अपने-अपने जिले में इन टूरिस्ट विलेज डेवलपमेंट प्रोग्राम को लागू कर सके। इस प्रोग्राम के तहत इन गांवों में पर्यटन ढांचा विकसित किया जाएगा और पर्यटकों को ग्रामीण पर्यटन की ओर आकर्षित किया जाएगा ताकि इन गांवों का विकास होने के साथ यहां पर्यटन रोजगार के नए रास्ते खुल सके।
20 जिलों में चिन्हित हुए टूरिस्ट विलेज
- डोडा : 8
- किश्तवाड़ : 5
- रामबन : 13
- जम्मू : 8
- रियासी : 6
- राजौरी : 8
- पुंछ : 5
- कठुआ : 9
- ऊधमपुर : 4
- सांबा : 5
- बांदीपोरा : 11
- बडगाम : 15
- बारामूला : 19
- श्रीनगर : 6
- कुलगाम : 9
- पुलवामा : 13
- कुपवाड़ा : 14
- गांदरबल : 13
- शोपियां : 6
- अनंतनाग : 9
सीसीबी को पटरी पर लाने के लिए पूंजी निवेश की मांग
जम्मू। सिटीजन कोआपरेटिव बैंक प्रबंधन ने बैंक को पटरी पर लाने के लिए सरकार की ओर से पूंजी निवेश करने की मांग कोआपरेटिव विभाग की सचिव यशाा मुदगल के समक्ष रखते हुए कहा है कि इसके लिए रजिस्ट्रार के माध्यम से सरकार को प्रस्ताव भेजा भी गया है लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।
यशा मुदगल शनिवार काे बैंक के प्रशासनिक कार्यालय पहुंची थी। इस दौरान बैंक के चेयरमैन परवीन शर्मा ने उनका स्वागत किया और बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को दी जा ही विभिन्न सुविधाओं की विस्तृत जानकारी भी दी। इस मौके पर उन्होंने बैंक से जुड़़े मुद्दों को उजागर करते हुए एक ज्ञापन भी यशा मुदगल को सौंपा। यशा मुदगल ने विश्वास दिलाया कि वह बैंक के मुद्दों पर सरकार से बात करेंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।