Lok Sabha Election 2024: जम्मू-रियासी सीट से 23 प्रत्याशी मैदान में बचे, तीन के नाम खारिज; 26 को होगा मतदान
जम्मू-रियासी लोकसभा सीट (Jammu-Reasi Lok Sabha Seat) से अब 23 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में बचे हैं। कुल 26 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। जब कागजों की जांच हुई तो तीन उम्मीदवारों के नामांकन काट दिए गए। बता दें इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख आठ अप्रैल दोपहर तीन बजे तक है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-रियासी लोकसभा सीट (Jammu-Reasi Lok Sabha Seat) से अब 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं। 26 उम्मीदवारों ने नामांकन दायर किया था। शनिवार को इन नामांकन पत्रों की जांच हुई जिसमें तीन उम्मीदवारों के नामांकन नियमानुसार खारिज कर दिए गए।
इस सीट पर 26 अप्रैल को होगा मतदान
जिन्होंने नामांकन खारिज किए उनमें दो कविरंग और एक निर्दलीय उम्मीदवार था। जिसका नामांकन पत्र नियमानुसार अधूरा था। इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। उम्मीदवार आठ अप्रैल दोपहर तीन बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। शनिवार को जिन दो कवरिंग उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए गए।
पिछली बार 23 उम्मीदवारों में मुकाबला, जुगल किशोर विजयी
उनमें बहुजन समाज पार्टी (BSP) के चरणजीत व कांग्रेस की इंदिरा भल्ला शामिल थी। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार (Independent Candidate) रविंद्र सिंह का नामांकन खारिज हुआ। गत 2019 के संसदीय चुनाव में 23 उम्मीदवारों में मुकाबला हुआ था। इसमें जुगल किशोर विजयी रहे थे।यह भी पढ़ें: Jammu News: आतंकियों पर कहर बरपाएंगी महिला एसओजी, चुनाव से पहले मिली बड़ी जिम्मेदारी
निर्दलीय उम्मीदवार
अतुल रैनाबंसी लालपरसीन सिंहडा. प्रिंस रैनाराज कुमाररूप कृष्ण धरसतीश पुंछीसुरेंद्र सिंहशब्बीर अहमदसीडी शर्माकर्णजीतनरेश कुमार टल्लाविक्की कुमार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।