'24 घंटे बिजली और शहरी विकास का रोडमैप तैयार', ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल बोले- विकसित भारत में लद्दाख पेश करेगा नई मिसाल
केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लद्दाख के उर्जा भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नवाचार पर आधारित टिकाउ उपायों की संभावनाएं तलाशने की बात कही है। उन्होंने सौर उर्जा के दोहन और भंडारण क्षमता बढ़ाने पर चर्चा की। लेह और कारगिल जिलों के दूरदराज इलाकों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्र सरकार, लद्दाख के उर्जा भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नवाचार पर आधारित टिकाउ उपायों की संभावनाएं तलाश रही है। वीरवार को लेह में उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय मंत्री ने लद्दाख में सौर उर्जा के दोहन के साथ इसकी भंडारण क्षमता को बढ़ाने पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह व कारगिल जिलों के दूरदराज इलाकों में लोगों को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में कार्रवाई जारी है।
विकास प्रोजेक्टों की समीक्षा की
केंद्रीय मंत्री ने लद्दाख बिजली विभाग व उपराज्यपाल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से लद्दाख में बिजली की स्थिति व दूरदराज इलाकों में बिजली की व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में हो रही कार्रवाई पर विचार विमर्श किया। इस बैठक में बिजली विभाग के सचिव विक्रम सिंह मलिक ने सौर उर्जा से लद्दाख को रोशन करने की दिशा में हो रहे कार्याें के बारे में जानकारी दी।इस बैठक के दौरान उन्होंने आवास एवं शहरी विकास के प्रोजेक्टों के विकास की भी समीक्षा की। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने लेह में वीरवार दोपहर को उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा के साथ बैठक कर बिजली व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ लेह व कारगिल शहरों के विकास की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी।
मनोहर लाल ने लेह में स्थित शांति स्तूप के दर्शन किए
केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल गुरुवार को लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। लेह पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन लेह में बैठकें करने के साथ केंद्रीय मंत्री ने लेह के सिंधु घाट का दौरा कर विकास का जायजा लिया।इसके साथ उन्होंने लेह में स्थित शांति स्तूप के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली व स्मृृद्धि के लिए कामना भी की। इसी बीच लद्दाख के दो दिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को लेह के फेयांग से लेकर नुब्रा तक 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन के निमार्ण का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वह अलची इलाके में नीमो-बाजगो पावर स्टेशन का दौरा भी करेंगे।यह भी पढ़ें- गगनगीर आतंकी हमले के बाद गांदरबल में निर्माणाधीन विकास परियोजनाएं सुरक्षा के कड़े पहरे में, अधिकृत लोगों को ही मिलेगी एंट्री
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।