कहीं पेड़ से लटका मिला शव तो कहीं ट्रेन से कटा युवक, जम्मू में संदिग्ध परिस्थितियों में 3 लोगों की मौत
Jammu Kashmir News जम्मू में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। एक शख्स का शव पेड़ से लटका मिला तो दूसरे की मिनीबस में चढ़ते समय मौत हो गई और तीसरे व्यक्ति की जम्मू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ये मौतें कैसे हुई हैं इनकी गहनता से जांच पड़ताल के लिए पुलिस जुट गई है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर व उसके बाहरी क्षेत्रों में रहने वाले तीन लोगों की अलग-अलग तरीके से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने इन सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कहीं पेड़ से लड़का शव मिला तो कहीं संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला आया। एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर भी मौत हो गई।
पेड़ से संदिग्ध हालत में लटका था शव
दोमाना के ड्रीम सिटी मुट्टी में रह रहे खौड़ पलांवाला निवासी अविलेश शर्मा (31) का शव शनिवार को पेड़ पर संदिग्ध हालत में लटका मिला। वह कई वर्ष से अपने परिवार के साथ ड्रीम सिटी मुट्ठी में रह रहा था।
दोमाना पुलिस के अनुसार अविलेश निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। मातम होने के कारण उसके परिवार वालों का बयान अभी दर्ज नहीं हो पाया है।
वहीं, शहर के पनामा चौक पर मिनीबस पर चढ़ने के दौरान सरकारी हस्तशिल्प विभाग में तैनात एक कर्मचारी सेरी भलवाल निवासी गोपाल दास पुत्र मोहन लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: क्या होता है हाइब्रिड आतंकवाद? गजनवी फोर्स से जुड़े दो आतंकी गिरफ्तार, तीन ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद
त्रिकुटा नगर पुलिस ने गोपाल दास की मौत के मामले में कानूनी कार्रवाई कर शव परिवार को सौंप दिया। एसएचओ त्रिकुटा नगर राजेश जसरोटिया ने बताया कि प्राथमिक जांच में मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है। अलबत्ता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।