बाबा अमरनाथ यात्रा में 47 श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत
बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक 216555 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन कर लिए हैं। यात्रा के 20वें दिन 5826 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए।
By Preeti jhaEdited By: Updated: Wed, 19 Jul 2017 02:19 PM (IST)
जम्मू, [राज्य ब्यूरो] ।बाबा अमरनाथ यात्रा के शुरू होने से लेकर 16 जुलाई तक 19 श्रद्धालुओं की मौत सेहत बिगड़ने से हुई है। सड़क दुर्घटनाओं में 20 और आतंकी हमले में आठ श्रद्धालुओं की मौत हुई है।
राज्यपाल एनएन वोहरा जो श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड के चेयरमैन भी हैं, ने बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला के साथ यात्रा के दौरान मारे गए और घायल हुए श्रद्धालुओं से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया। सीईओ ने बताया कि बाबा अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले के बाद यह फैसला किया गया कि प्रभावित परिवारों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाया जाए।चेयरमैन के निर्देश पर मारे गए श्रद्धालुओं के शवों को हवाई मार्ग से उनके पैतृक घरों तक पहुंचाया गया और इसका सारा खर्च बोर्ड ने उठाया। 37 मामलों में बोर्ड ने मारे गए लोगों के पैतृक गांवों में तीमारदार को भी भेजा। अब तक बोर्ड ने ट्रांसपोर्ट लागत पर 1466975 रुपये खर्च किए और 13475000 रुपये की राहत राशि प्रदान की।
बनिहाल में 16 जुलाई को सड़क दुर्घटना में मारे गए 16 श्रद्धालुओं के शवों को उनके पैतृक गांवों में एयर इंडिया व इंडिगो विमान सेवा से पहुंचाया गया। शवों के साथ तीमारदारों और पुलिस कर्मी भी भेजे गए। इसके अलावा 12 यात्रियों के शवों को बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में उनके पैतृक गांवों के लिए नजदीक हवाई अड्डों तक पहुंचाया गया।तीन श्रद्धालुओं के शव एम्बुलेंस से सिकार, राजस्थान, पानीपत, हरियाणा और आरएसपुरा, जम्मू में भेजा गया। एक महिला यात्री छाया देवी पत्नी विजय चौरसिया सिंह निवासी बिहार के शव को जम्मू मेडिकल शव गृह में रखा गया है। रामबन में सड़क दुर्घटना में महिला यात्री के पति व पुत्र का इलाज चल रहा है।
बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक 216555 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन कर लिए हैं। यात्रा के 20वें दिन 5826 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए।यह भी पढें: श्रद्धालुओं पर हमले में शामिल थे वनिहामा में मारे गए आतंकी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।