Move to Jagran APP

बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए 4956 श्रद्धालुओें का जत्था रवाना

बारिश के बीच बुधवार सुबह बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए 4956 श्रद्धालुओं का जत्था 161 वाहनों में पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुअा।

By Preeti jhaEdited By: Updated: Wed, 11 Jul 2018 04:00 PM (IST)
Hero Image
बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए 4956 श्रद्धालुओें का जत्था रवाना
जम्मू , राज्य ब्यूरो।  बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए इस बार भी अधिकतर श्रद्धालु यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर जम्मू में आए बिना सीधे ही पहलगाम व बालटाल पहुंच कर यात्रा कर रहे है। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह बना हुआ है।

बाबा अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरु हुई थी और पहला जत्था जम्मू से 27 जून को रवाना हुआ था। अब तक यात्री निवास भगवती नगर आधार शिविर से जत्थे में 45878 श्रद्धालु पहलगाम व बालटाल रवाना हुए है।

बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा में शिवंलिग के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सवा लाख के करीब पहुंच गई है। कहने का मतलब यह है कि 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने सीधे ही पहलगाम व बालटाल पहुंच कर यात्रा की है। पिछले वर्ष भी आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर के मुकाबले दो गुणा से अधिक श्रद्धालुओं ने सीधे ही पहलगाम व बालटाल पहुंच कर यात्रा की थी।

बारिश के बीच बुधवार सुबह बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए 4956 श्रद्धालुओं का जत्था 161 वाहनों में पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुअा।

बालटाल रूट के लिए 2279 और पहलगाम रूट के लिए 2677 श्रद्धालु यात्रा पर गए। साधुओं को यात्रा के पारपंरिक रूट पहलगाम से ही यात्रा पर भेजा जाता है। साधुओं को यात्रा पर भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग की बसों को इंतजाम किया गया है और साधुओं के लिए यह सर्विस निशुल्क है।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।