Move to Jagran APP

Reasi Terror Attack: शिवखोड़ी के श्रद्धालुओं पर हमले के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 संदिग्ध हिरासत लिए गए

शिवखोड़ी-कटड़ा मार्ग स्थित चंडी मोड़ में बीते रविवार को श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले की जांच के क्रम में पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लिया है। इन लोगों से पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इससे उन लोगों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिल रही है जो संभावित रूप से हमले की योजना बनाने में शामिल हो सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 13 Jun 2024 11:56 PM (IST)
Hero Image
शिवखोड़ी के श्रद्धालुओं पर हमले के मामले में 50 संदिग्ध हिरासत में लिए
जागरण संवाददाता, जम्मू। शिवखोड़ी-कटड़ा मार्ग स्थित चंडी मोड़ में बीते रविवार को श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले की जांच के क्रम में पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लिया है। इन लोगों से पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इससे उन लोगों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिल रही है जो संभावित रूप से हमले की योजना बनाने में शामिल हो सकते हैं।

सुराग के आधार पर जांच का दायरा बढ़ाया गया है। अब रियासी जिले के अरनास और माहौर के दूरदराज इलाकों में भी तलाशी अभियान को विस्तार दिया गया है। ताकि इन क्षेत्रों में छिपे आतंकियों को पकड़ा जा सके।

कानून प्रवर्तन एजेंसियां अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और क्षेत्र के सभी निवासियों, पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने का आह्वान किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।