जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, लेक्चरर के 575 पदों पर होगी भर्ती
जम्मू-कश्मीर के स्कूल शिक्षा विभाग में 575 लेक्चरर पदों पर जल्द ही भर्ती होने जा रही है। विभाग ने इन पदों को भरने के लिए इन्हें जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग को भेज दिए हैं। इन पदों में ओपन मेरिट आरबीए एससी एसटी वन एसटी टू एएलसी ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित पद शामिल हैं। आयोग जल्द ही इसके लिए आवेदन मांगेगा।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। स्कूल शिक्षा विभाग में 575 पदों पर जल्द भर्ती होगी। विभाग ने लेक्चरर के इन पदों को भरने के लिए इन्हें जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग को भेज दिए हैं। इन पदों में ओपन मेरिट में 238, आरबीए में 53, एससी में 51, एसटी वन में 61, एसटी टू में 56, एएलसी में 26, ओबीसी में 42, ईडब्ल्यूएस में 48 पद शामिल हैं।
आयोग जल्द ही इसके लिए आवेदन मांगेगा। आरक्षण नियमों के तहत दिव्यांग उम्मीदवारों को चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण हासिल होगा। उमर सरकार बनने के बाद सरकारी नौकरियों में यह पहली नियुक्तियां के लिए प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
दिसंबर में होगी कॉन्स्टेबल पद की भर्ती
जिला पुंछ में पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए एक दिसंबर को लिखित परीक्षा होने जा रही है। इस परीक्षा को शांतिपूर्ण संचालन के लिए जेएंडके एसएसआरबी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से मंगलवार को कृष्ण चंद्र डिग्री कालेज पुंछ में एसएसआरबी सदस्य समीर कोतवाल की देखरेख में परीक्षा में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षिण दिया गया।इसमें विभिन्न विभागों के 1200 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। जिले में परीक्षा के लिए बनाए गए 44 परीक्षा केंद्रों पर इन कर्मियों को तैनात किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कांस्टेबल पदों के लिए पुंछ से 12,435 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।यह भी पढ़ें- Job Alert: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर! जम्मू-कश्मीर में इन पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
सुरक्षाबलों में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए लगाया चिकित्सा शिविर
सुरक्षाबलों में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्था शक्ति उद्घोष फाउंडेशन की ओर से महिला कॉलेज गांधीनगर में मंगलवार को चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में विभिन्न सुरक्षाबलों में भर्ती होने की तैयारी कर युवाओं जिनमें युवतियां भी शामिल हैं, की फिटनेस की जांच की गई।उन्हें सुरक्षाबलों में आवश्यक शारीरिक क्षमता के बारे में जागरूक भी किया गया। संस्था ने नारायणा अस्पताल और समाज कल्याण विभाग के सहयोग से इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
इसमें मुख्य अतिथि एसपी साउथ अजय शर्मा ने भी युवाओं को जम्मू-कश्मीर पुलिस में भर्ती के लिए आवश्यक शारीरिक क्षमता व अकादमिक योग्यता के बारे में जानकारी दी।संस्था की संयोजक प्रीति चौधरी ने सुरक्षाबलों में भर्ती होने जा रहे युवाओं को अपनी सेहत व शारीरिक क्षमता को बेहतर बनाने के कुछ टिप्स भी दिए।यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में 628 नए सैनिकों की भर्ती, आतंकी घटनाओं को लेकर एक्शन में बीएसएफ; LoC पर कड़े किए सुरक्षा के इंतजाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।