बीते 5 सालों में J&K में हुई 761 आतंकी घटनाएं, 1002 आतंकवादियों को मार गिराया : राज्यमंत्री नित्यानंद राय
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पिछले पांच सालों में देश के भीतरी इलाकों में 5 आतंकवादी घटनाएं हुई हैं। 2018 और 2022 के बीच पिछले पांच वर्षों में पूर्ववर्ती राज्य में 761 आतंकी हमलों में जम्मू-कश्मीर में कुल 174 नागरिक मारे गए। इसी अवधि के दौरान मारे गए सुरक्षाकर्मियों की संख्या 308 रही और सुरक्षा बलों ने 1002 आतंकवादियों को मार गिराया।
5 terrorist incidents occurred in the hinterland of the country and 3 casualties of civilians, no casualties of Armed forces and 1 terrorist killed in the last five years: MoS Home Nityanand Rai: MoS Home Nityanand Rai pic.twitter.com/oh7a8KDxmr
— ANI (@ANI) August 9, 2023
1002 आतंकी मारे गए
A total of 174 civilians were killed in J&K in 761 terror attacks in the erstwhile state in the last five years between 2018 and 2022. However, 35 civilians were killed in the Union Territory in 626 encounters occurred in the same period. The number of security personnel killed…
— ANI (@ANI) August 9, 2023
791 आतंकी घटनाएं हुई
एक लिखित उत्तर में राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 2018 से 31 जुलाई 2023 तक 319 सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि 791 आतंकवादी घटनाएं हुईं। मुठभेड़ों और जवाबी कार्रवाई के दौरान 35 नागरिक भी मारे गए थे।शिमला जिले के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को 15 अगस्त तक क्षेत्र की सभी सड़कों को बहाल करने के लिए व्यापक योजना तयार करने के निर्देश दिए। सेब सीजन को ध्यान में रखते हुए बागवानों की सुविधा के लिए शीघ्र सड़कों की मुरम्मत करना… pic.twitter.com/V65Pfq3qFG
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 9, 2023