Jammu Kashmir Voter List 2024: जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची जारी, इस बार इतने लाख लोग देंगे वोट; 86 हजार मतदाताओं के कटे नाम
Jammu Kashmir Election प्रदेश 86.93 लाख मतदाता प्रदेश से पांच सांसदों का चुनाव करेंगे और निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। आयोग ने सोमवार को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव संभव है। वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 75.86 लाख थी।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है और प्रदेश 86.93 लाख मतदाता प्रदेश से पांच सांसदों का चुनाव करेंगे। आयोग ने सोमवार को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया।
उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव संभव है। वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 75.86 लाख थी। इस तरह पांच साल में मतदाताओं की संख्या लगभग 11 लाख बढ़ गई है। हालांकि तब के जम्मू कश्मीर में लद्दाख भी शामिल था। जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के बाद प्रदेश में लोकसभा की सीटें पांच रह गई हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ये बताया
जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी(Jammu Kashmir Election Commission) पीके पोले ने बताया कि जम्मू कश्मीर में मतदाता और आबादी का अनुपात 0.59 से बढ़कर 0.60 हो गया है जबकि लिंग अनुपात 924 से सुधरकर 954 हुआ है। स्पष्ट है कि महिला मतदाताओं की भागेदारी बढ़ने वाली है और नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा।यह भी पढ़ें: PM Vishwakarma Scheme: जम्मू संभाग में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, लाभार्थियों को ट्रेनिंग देने वाला पहला जिला बना ऊधमपुर
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान 2.31 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं जबकि 86 हजार मतदाताओं के नाम उनकी मृत्यु या किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित होने या फिर दोहराव के चलते हटाए हटाए गए हैं। आयोग ने 1.45 लाख मतदाताओं के नाम व अन्य संबधित जानकारियों को दुरुस्त किया गया है।
सूची का जारी हुआ अंतिम प्रकाशन
आयोग ने एक जनवरी 2024 को आधार मानकर नए मतदाताओं से आवेदन आमंत्रित किए थे और अक्टूबर 2023 तक प्रस्तावित मतदाता सूचियों को जारी किया था। उसके बाद 30 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई थी।
अब 22 जनवरी को इनका अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले पूर्व प्रदेश में मतदान केंद्रों को युक्तिसंगत बनाने के लिए 259 नए मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।