Move to Jagran APP

Jammu Kashmir Voter List 2024: जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची जारी, इस बार इतने लाख लोग देंगे वोट; 86 हजार मतदाताओं के कटे नाम

Jammu Kashmir Election प्रदेश 86.93 लाख मतदाता प्रदेश से पांच सांसदों का चुनाव करेंगे और निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। आयोग ने सोमवार को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव संभव है। वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 75.86 लाख थी।

By naveen sharma Edited By: Shoyeb AhmedUpdated: Tue, 23 Jan 2024 04:56 PM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir Election News: राज्य में 86.93 लाख मतदाता देंगे वोट।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है और प्रदेश 86.93 लाख मतदाता प्रदेश से पांच सांसदों का चुनाव करेंगे। आयोग ने सोमवार को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया।

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव संभव है। वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 75.86 लाख थी। इस तरह पांच साल में मतदाताओं की संख्या लगभग 11 लाख बढ़ गई है। हालांकि तब के जम्मू कश्मीर में लद्दाख भी शामिल था। जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के बाद प्रदेश में लोकसभा की सीटें पांच रह गई हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ये बताया

जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी(Jammu Kashmir Election Commission) पीके पोले ने बताया कि जम्मू कश्मीर में मतदाता और आबादी का अनुपात 0.59 से बढ़कर 0.60 हो गया है जबकि लिंग अनुपात 924 से सुधरकर 954 हुआ है। स्पष्ट है कि महिला मतदाताओं की भागेदारी बढ़ने वाली है और नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: PM Vishwakarma Scheme: जम्मू संभाग में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, लाभार्थियों को ट्रेनिंग देने वाला पहला जिला बना ऊधमपुर

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान 2.31 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं जबकि 86 हजार मतदाताओं के नाम उनकी मृत्यु या किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित होने या फिर दोहराव के चलते हटाए हटाए गए हैं। आयोग ने 1.45 लाख मतदाताओं के नाम व अन्य संबधित जानकारियों को दुरुस्त किया गया है।

सूची का जारी हुआ अंतिम प्रकाशन

आयोग ने एक जनवरी 2024 को आधार मानकर नए मतदाताओं से आवेदन आमंत्रित किए थे और अक्टूबर 2023 तक प्रस्तावित मतदाता सूचियों को जारी किया था। उसके बाद 30 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई थी।

अब 22 जनवरी को इनका अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले पूर्व प्रदेश में मतदान केंद्रों को युक्तिसंगत बनाने के लिए 259 नए मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं।

लोकसभा चुनाव में इस तरह बढ़े मतदाता

-- वर्ष 1984 और 1989 के संसदीय चुनावों के बीच पांच साल में 6.55 लाख नए मतदाता जोड़े गए थे।

-- वर्ष 1996 और 1999 के संसदीय चुनावों के भीतर तीन साल के अंतर में 5.62 लाख नए मतदाता सूची में शामिल हुए।

-- वर्ष 1999 और 2004 के बीच 11 लाख और वर्ष 2004 से वर्ष 2009 तक 3.80 लाख नए मतदाता शामिल हुए।

-- वर्ष 2009 से 2014 कें के बीच 4.88 लाख और 2014 से 2019 के लोकसभा चुनाव तक 6.33 लाख नए मतदाता जोड़े गए।

विधानसभा चुनाव में भी यूं ही बढ़े मतदाता

यहां बता दें कि पांच अगस्त 2019 से पूर्व जम्मू कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग मतदाता सूची बनती थी। विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में सिर्फ जम्मू कश्मीर की स्थायी नागरिकता वाले लोग ही मतदाता सूची में शामिल होते थे।

इसके अलावा विधानसभा का कार्यकाल भी छह वर्ष का था। अब जम्मू कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए एक ही मतदाता सूची रहेगी।

-- वर्ष 1996 के विधानसभा चुनाव से पहले छह वर्ष में 4.76 लाख मतदाता शामिल किए गए थे।

-- वर्ष 1996 से 2002 के बीच मतदाता सूची में करीब 11.29 लाख नए वोटर शामिल किए गए।

-- वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में 2.96 लाख मतदाता जुड़े।

-- वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव से पहले तक 7.13 लाख नए मतदाता जोड़े गए।

वर्ष 2019 के बाद जब नवंबर 2022 में मतदाता सूची जारी हुई तो मतदाताओं की संख्या में 8359771(Jammu Kashmir Total Voters) पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: Vaishno Devi Yatra: जम्मू में पड़ रही खून जमा देने वाली ठंड, बावजूद श्रद्धालुओं के हौसले बुलंद; इस दिन होगी भयंकर भीड़

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।