Jammu News: पोलियो की खुराक लेने में जम्मू से कश्मीर आगे, इतने फीसदी बच्चों ने पी 'दो बूंद जिंदगी की'
जम्मू -कश्मीर में एक तरफ तो बारिश और बर्फबारी जारी है तो वहीं दूसरी तरफ अभिभावकों में पोलियो मुक्त जम्मू कश्मीर बनाने के लिए एक अलग ही जोश देखा जा रहा है। अभी तक जम्मू संभाग में 88 फीसदी तो कश्मीर में 92 फीसदी बच्चों ने लिया। प्रदेश के टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में कुल 1902252 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। दो दिनों तक हुई बर्फबारी और बारिश के बावजूद पोलियो मुक्त जम्मू कश्मीर बनाने के लिए अभिभावकों में खूब उत्साह दिखा। पहले दिन इसमें जम्मू से आगे कश्मीर रहा। कुल 19.02 लाख बच्चों को पोलियो रोधी ड्राप्स पिलाने का लक्ष्य है, जिसमें से पहले दिन 88 प्रतिशत बच्चों को खुराक पिलाई गई।
जम्मू संभाग में 88 प्रतिशत बच्चों ने ली पोलियो की खुराक
इनमें से जम्मू संभाग में 88 प्रतिशत तो कश्मीर में 92 प्रतिशत बच्चों ने खुराक ली। अब अगले दो दिनों में बचे हुए बच्चों को ड्राप्स पिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाएंगी। पल्स पोलियो अभियान की जम्मू में शुरुआत स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अमरजीत सिंह ने स्वास्थ्य निदेशक डा. राकेश मगोत्रा के साथ गांधीनगर अस्पताल में की।
जम्मू कश्मीर में कुल 19,02,252 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
उनके साथ स्टेट टीकाकरण अधिकारी डा. शाहिद भी थे। कश्मीर में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव डा. सैयद आबिद शाह ने चिल्ड्रेन अस्पताल में अभियान शुरू किया। जिलों में अभियान की शुरुआत जिला आयुक्तों ने की। प्रदेश टीकाकरण अधिकारी डा. शाहिद के अनुसार जम्मू कश्मीर में कुल 19,02,252 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है।यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Weather: दो दिन से वर्षा और बर्फबारी जारी, तीन बच्चियों सहित पांच की मौत; जानें आज कैसा रहेगा मौसम