Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर के रियासी में दर्दनाक हादसा, कार के खाई में गिर जाने से नाबालिग सहित 4 की मौत

जम्मू-कश्मीर के रियासी में एक कार (Car Falls into Ditch) के खाई में गिर जाने से नाबालिग सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था। जिसके बाद गाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। वहीं अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।

By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 07 Nov 2024 02:28 PM (IST)
Hero Image
जम्मू-कश्मीर के रियासी में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा वाहन (सोशल मीडिया)
पीटीआई, रियासी। जम्मू-कश्मीर के रियासी में गुरुवार को एक वाहन फिसलकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक नाबालिग सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।

इस बाबत अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए।

चालक ने खोया नियंत्रण

हादसे की वजह बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि माहोर के गंजोटे इलाके में चालक ने एसयूवी कार से नियंत्रण खो दिया था जिसके बाद वाहन सड़क से फिसलकर पहाड़ी की ओर लुढ़क गया और गहरी खाई में जा गिरा।

उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रियासी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां तीन घायलों में से एक की और मौत हो गई।

मृतकों में ये लोग शामिल 

मृतकों की पहचान 40 वर्षीय मंजूर अहमद (शिक्षक), उनकी 10 वर्षीय बेटी उल्फत जान, 42 वर्षीय गुलाम मोहिउद्दीन और उनके 28 वर्षीय बेटे बशीर अहमद के रूप में हुई है। सभी माहौर तहसील के निवासी हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।