Move to Jagran APP

Jammu Kashmir Fire: त्रिकुटा नगर की झुग्गियों और कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां

जम्मू-कश्मीर के त्रिकुटा नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाली प्लाट में बनी झुग्गियों और कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं हैं। वहीं आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों को घटनास्थल पर जाने से रोका जा रहा है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 23 Jun 2024 09:33 PM (IST)
Hero Image
त्रिकुटा नगर की झुग्गियों और कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग।
जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के त्रिकुटा नगर क्षेत्र में खाली प्लाट में बनाई गई झुग्गियों और कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, आग से 10 से अधिक झुग्गियों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने त्रिकुटा नगर इलाके में यातायात की आवाजाही बंद कर दी है। पांच के करीब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर आग बुझाने में जुटी हैं। फिलहाल अभी तक इस आगजनी में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है।

ये भी पढ़ें: Srinagar News: आतंकग्रस्त रहे दक्षिण कश्मीर में लहसुन की खेती कर रहे किसान, इतने फायदे की दुनिया भर में हो रही चर्चा

किसी को भी घटनास्थल पर जाने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान राहत कार्य में जुटे हुए हैं। घटनस्थल के आसपास रहने वाले लोगों आगजनी से दशहत में हैं। झुग्गियों के साथ सटे दो मकान भी आग की चपेट में आए हैं।

ये भी पढ़ें: चीन और पाकिस्तान बेनकाब! भारत में रच रहे थे बड़ी आतंकी साजिश; रडार से बचने के लिए आतंकियों को थमाए अल्ट्रा सेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।