Move to Jagran APP

कश्मीर के बारामुला में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के लिए चंदा जमा करता कार्यकर्ता गिरफ्तार, राशि बरामद

जमात-ए-इस्लामी को वर्ष 2019 में प्रतिबंधित किया गया था। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन को कभी जमात-ए-इस्लामी का फौजी बाजू कहा जाता था। हिज्ब का अधिकांश कैडर आज भी जमात-ए-इस्लामी की पृष्ठभूमि से ही आता है। कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद में जमात-ए-इस्लामी की भूमिका प्रमुख रही है।

By Vikas AbrolEdited By: Updated: Mon, 25 Apr 2022 07:32 PM (IST)
Hero Image
जमात-ए-इस्लामी को वर्ष 2019 में प्रतिबंधित किया गया था।
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो । प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी ने घाटी में एक बार फिर अपनी गतिविधियां शुरु करते हुए चंदा उगाहना शुरु कर दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में उत्तरी कश्मीर के बारामुला में सोमवार को जमात-ए-इस्लामी के एक कार्यकर्ता को लोगों से वसूले गए 16 हजार रूपये की राशि संग गिरफ्तार किया है। उसके पास से जमात-ए-इस्लामी की तीन रसीद पुस्तकें, एक मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और तीन चेकबुक भी बरामद की गई हैं।

जमात-ए-इस्लामी वर्ष 2019 में प्रतिबंधित

जमात-ए-इस्लामी को वर्ष 2019 में प्रतिबंधित किया गया था। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन को कभी जमात-ए-इस्लामी का फौजी बाजू कहा जाता था। हिज्ब का अधिकांश कैडर आज भी जमात-ए-इस्लामी की पृष्ठभूमि से ही आता है। कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद में जमात-ए-इस्लामी की भूमिका प्रमुख रही है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बारामुला और उसके साथ सटे इलाकों में बीते कुछ दिनों से जमात-ए-इस्लामी द्वारा लोगों से चंदा वसूला जा रहा था। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसके आधार पर आज पुलिस ने सेना की 46 राष्ट्रीय राइफल के जवानों के साथ मिलकर बारामुला के मुख्य चौक के पास एक नाका लगाया। जैसे ही वहां से एक स्कूटी जेके05जी-7856 पर एक व्यक्ति गुजरने लगा, नाका पार्टी ने उसे रोक लिया।

स्कूटी सवार की पहचान मोहम्मद अमीन गनई के रूप में हुई। वह माइक्रोवेव कालोनी कानलीबाग का रहने वाला है। नाके पर तैनात जवानों ने मोहम्मद अमीन की तलाशी ली तो उससे जमात-ए-इस्लामी की तीन रसीद पुस्तकें और 15900 रूपये की नकदी मिली। उसने बताया कि वह जमात-ए-इस्लामी के लिए लोगों से चंदा जमा कर रहा था। उसने जमात की जारी गतिविधियों के बारे में भी बताया। उसके घर में भी तलाशी ली गई और वहां से जेके बैेक की दो पासबुक, तीन चेकबुक और जमात-ए-इस्लामी की तीन रसीद पुस्तकें मिली हैं। प्रवक्ता ने बताया कि मोहम्मद अमीन से पूछताछ जारी है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।