Move to Jagran APP

Jammu: एडीजीपी जम्मू जोन ने सांबा में की समीक्षा बैठक, अपराध-कानून व्यवस्था पर की चर्चा

जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने शनिवार को सांबा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपराध समीक्षा बैठक की। साथ ही एडीजीपी जम्मू ने लंबित मामलों के निपटारे पर मुख्य जोर देने के साथ अपराध समीक्षा शुरू की। यूएपीए के तहत दर्ज मामलों की भी समीक्षा की गई और उनके निपटारे के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

By Nishchint Samyal Edited By: Deepak Saxena Updated: Sat, 10 Feb 2024 10:45 PM (IST)
Hero Image
एडीजीपी जम्मू जोन ने सांबा में की समीक्षा बैठक।
संवाद सहयोगी, सांबा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जम्मू जोन आनंद जैन ने शनिवार को जिला सांबा का दौरा किया और एक अपराध समीक्षा बैठक की, जिसमें एसएसपी विनय कुमार, एसपी सांबा सुरिंदर चौधरी, एसडीपीओ मुकंद टिबरेवाल, जिला सांबा के सभी पर्यवेक्षी अधिकारी, थाना प्रभारी और प्रभारी पुलिस चौकियों ने भाग लिया।

एडीजीपी जम्मू ने लंबित मामलों के निपटारे पर मुख्य जोर देने के साथ अपराध समीक्षा शुरू की। बैठक के दौरान चालू वर्ष में दर्ज मामलों के निस्तारण एवं पिछले वर्ष के लंबित मामलों की समीक्षा की गई, बैठक में उपस्थित पर्यवेक्षण अधिकारियों एवं जांच अधिकारियों को जांच की गुणवत्ता में सुधार लाने एवं लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के लिए विस्तृत निर्देश दिए गए।

NDPS मामलों पर हुई विस्तृत चर्चा

बैठक के दौरान जघन्य अपराध के मामलों, चोरी और सेंधमारी के मामलों पर जोर दिया गया और इन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए गए, वहीं एनडीपीएस मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई और जांच अधिकारियों को नार्को-नेक्सस को उजागर करने और इन मामलों में सजा बढ़ाने के लिए बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज पर काम करने का निर्देश दिया गया। यूएपीए के तहत दर्ज मामलों की भी समीक्षा की गई और उनके निपटारे के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

गोवंश तस्करी मामलों और निवारक उपाय पर हुई चर्चा

इसके अलावा बैठक के दौरान गोवंश तस्करी के मामलों और निवारक उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई, सभी पर्यवेक्षी अधिकारियों को फरार लोगों की गिरफ्तारी और लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया। एडीजीपी जम्मू ने सभी पर्यवेक्षी अधिकारियों को मामलों की त्रुटिहीन जांच करने और इन मामलों को उनके तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए जांच अधिकारियों के साथ नियमित अपराध बैठकें आयोजित करने का निर्देश दिया।

एडीजीपी जम्मू ने डीपीओ सांबा में स्थापित एसएसपी सांबा, एडिशनल एसपी सांबा और डीवाईएसपी मुख्यालय सांबा की सीसीटीएनएस प्रयोगशालाओं का भी दौरा किया और इन प्रयोगशालाओं के कामकाज के बारे में विस्तृत पूछताछ की। वहीं, अंत में एडीजीपी ने पुलिस थाना सांबा और महिला सेल सांबा का भी दौरा कर कामकाज की समीक्षा की।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: 600 नशीली गोलियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, NDPS के तहत मामला दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।