Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: कोलकाता में AIFF की पहली तकनीकी कमेटी की बैठक आयोजित, अरुण मल्होत्रा ने लिया भाग

हाल ही में नवगठित आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन एआइएफएफ की तकनीकी कमेटी की बैठक कोलकाता के साल्ट लेक में हुई। इसमें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अरुण मल्होत्रा ने भी भाग लिया।बैठक में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान आइएम विजयन की देखरेख में हुई।

By Vikas AbrolEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 03:52 PM (IST)
Hero Image
नवगठित आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन एआइएफएफ की तकनीकी कमेटी की बैठक कोलकाता के साल्ट लेक में हुई।
जम्मू, जागरण संवाददाता। हाल ही में नवगठित आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन एआइएफएफ की तकनीकी कमेटी की बैठक कोलकाता के साल्ट लेक में हुई। इसमें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अरुण मल्होत्रा ने भी भाग लिया।

यहां यह बता दें कि अरुण मल्होत्रा आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की तकनीकी कमेटी में चुने जाने वाले प्रदेश के पहले खिलाड़ी हैं। शेर ए कश्मीर और स्टेट अवार्ड से सम्मानित अरुण मल्होत्रा ओएनजीसी देहरादून में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। अरुण ने बताया कि एआइएफएफ की तकनीकी कमेटी की पहली बैठक काफी शानदार रही। बैठक में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित आइएम विजयन की देखरेख में हुई। इसमें डिप्टी चेयरपर्सन मनोरंजन भट्टाचार्य, महासचिव डा शाजी प्रभाकरण, डिप्टी महासचिव सुनंदो धर, अरुण मल्होत्रा, क्लाइमेक्स लारेंस, पिंकी बोम्पाल, हरजेंद्र सिंह और इयुगीनीसन लिंगदोह ने भाग लिया।

बैठक में देश की राष्ट्रीय टीम और उसके खिलाड़ियों में भविष्य में कैसे सुधार किया जा सके सहित अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। इसमें टीम के हैड कोच इगोर स्टिमैक ने भी भाग लेकर अपनी राय दी। उन्होंने सैफ चैंपियनिशप में सीनियर वीमेन नेशनल टीम के प्रदर्शन पर चर्चा की।

बैठक के उपरांत सदस्यों ने उपप्रधान एनए हैरिस और महासचिव डा शाजी प्रभाकरण ने कोलकाता में स्थित नेशनल सेंटर आफ एक्सिलेंस का भी निरीक्षण किया।

जनाखा पंचायत अरुण मल्होत्रा को करेगी सम्मानित

इसी बीच जम्मू जिला के डंसाल ब्लाक की जनाखा पंचायत के सरपंच कुलदीप कुमार शर्मा ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अरुण मल्होत्रा को एआइएफएफ में सदस्य के रूप में चुने जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जनाखा पंचायत की ओर से अरुण मल्होत्रा को जल्द ही कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।