J&K: कोविड-19 के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर किया सर्तक, स्वास्थ्य विभाग ने महामारी से निपटने वाली तैयारियों की समीक्षा की
कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 की देश में दस्तक दे दी है। जम्मू कश्मीर में भी स्वास्थ्य विभाग भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियों में जुट गया है। जम्मू-कश्मीर के राज्य निगरानी अधिकारियों (एसएसओ) ने सचिव को स्वास्थ्य संस्थानों में पहले आयोजित मॉक ड्रिल की और फिर एकत्र किए गए आंकड़ों के बारे में जानकारी दी।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Wed, 20 Dec 2023 09:06 PM (IST)
एएनआई, जम्मू। कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 (Covid New Variant JN.1) की देश में दस्तक के साथ ही जम्मू कश्मीर में भी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियों में जुट गया है।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सचिव भूपिंदर कुमार ने बुधवार को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबधित सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
बैठक में लिया ये फैसला
इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 के संदर्भ में जारी सलाह को लेकर जनता में जागरुकता पैदा करने पर जोर देते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्व सक्रियता को अपनाने के लिए कहा।उन्होंने आाक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की जांच, दवाओं व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की उपलब्धता की पहले से समीक्षा करने का निर्देश दिया ताकि जरुत पड़ने पर सब कुछ ठीक हो।
आंकड़ों की दी गई जानकारी
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव भूपिंदर कुमार ने बैठक में मौजूद अधिकारियों, सभी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड-19 जांच सुविधाओं को फिर से बहाल करने, शोधित निगरानी रणनीति के बाद पर्याप्त परीक्षण करने और अनुशंसित परीक्षण का पालन करते हुए आईएलआई (इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी) और एसएआरआई (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) मामलों की सावधानीपूर्वक रिपोर्ट करने को कहा।इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के राज्य निगरानी अधिकारियों (एसएसओ) ने सचिव को स्वास्थ्य संस्थानों में पहले आयोजित मॉक ड्रिल और एकत्र किए गए आंकड़ों के बारे में जानकारी दी।ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर का पांच दिवसीय भद्रवाह शीतकालीन उत्सव इस दिन से हो रहा है शुरू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।