Jammu News: 'गो इंडिया का नारा लगाने वाले अब वेलकम इंडिया कह रहे है', बुखारी बोले- यही तो भारतीय लोकतंत्र की जीत है
सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने कहा कि जो भी भारतीय संविधान में आस्था रखता है औा इस देश की एकता अखंडता के लिए अपना सर्वस्व देने को तैयारहै जो यह मानता है कि हिंसा से जम्मू कश्मीर में सिर्फ तबाही होगी और हमारा भविष्य सिर्फ भारत में ही सुरक्षित है हम उसका अपनी पार्टी में स्वागत करते हैं। हमारा भविष्य सिर्फ भारत में ही सुरक्षित है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के चेयरमैन सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने सोमवार को कहा कि अगर कोई पूर्व हुर्रियत नेता या कोई अन्य अलगाववादी नेता मुख्यधारा की राजनीति में शामिल होता है तो किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। बशर्ते वह जम्मू कश्मीर को भारत का अविभाज्य अंग मानता है, भारतीय संविधान में आस्था रखता हो और कभी भी आतंकी हिंसा में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कल तो जो लोग कश्मीर में गो-इंडिया का नारा लगाते थे,आज वेलकम इंडिया कहते हैं, यह भारतीय लोकतंत्र की जीत है और हमें इसका जश्न मनाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि 10 फरवरी को श्रीनगर में पूर्व हुर्रियत नेता जफर हबीब डार ने जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी का दामन थामा है। इससे पूर्व दक्षिण कश्मीर में जमाते इस्लामी के एक पूर्व नेता ने जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी में शामिल होकर मुख्यधारा की सियासत में आगे बड़ने का एलान किया था।
हमारा भविष्य सिर्फ भारत में ही सुरक्षित
आज यहां पार्टी कार्यकर्ताओें के एक सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने कहा कि जो भी भारतीय संविधान में आस्था रखता है औा इस देश की एकता अखंडता के लिए अपना सर्वस्व देने को तैयारहै, जो यह मानता है कि हिंसा से जम्मू कश्मीर में सिर्फ तबाही होगी और हमारा भविष्य सिर्फ भारत में ही सुरक्षित है, हम उसका अपनी पार्टी में स्वागत करते हैं।उन्होंने कहा कि जिन्होंने आतंकी हिंसा में भाग लिया है,जिनके हाथ खून से रंगे हैं या जो परोक्ष रूप से भी हिंसा का सही ठहराते रहे हैं,हम उनका समर्थन नहीं करते।
भारतीय संविधान ही हम सभी के लिए सर्वोपरि
जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के चेयरमैन ने कहा कि हमारा प्रयास दुश्मन के हर षडयंत्र को विफल बनाने पर केंद्रित होना चाहिए। हमें लोगों को यह समझाना चाहिए कि भारतीय संविधान ही हम सभी के लिए सर्वोपरि है और इसमें हरेक के लिए जगह है। आपको भारतीय संविधान के बाहर जाने की जरुरत नहीं है। जो भी हमें चाहिए वह दिल्ली से, इस संविधान से ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई पुराना अलगाववादी पूरी निष्ठा के साथ भारतीय संविधान को अपनाता है तो हमें उसका स्वागत करना चाहिए।राम मंदिर पर कही ये बात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को धर्मनिरपेक्षता की जीत बताए जाने को सही ठहराते हुए सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने कहा कि मैं सिर्फ आलोचना में विश्वास नहीं करता। हमारे देश की पहचान धर्मनिरपेक्षता है और हमें अपने धर्मनिरपेक्ष देश पर गर्व है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।