Amarnath Yatra 2024: निश्चिंत रहें बाबा बर्फानी के भक्त, धाम पर सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी न मार पाए पर; देखें तैयारी
Amarnath Yatra 2024 अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी। जम्मू में चार आतंकी हमलों के बाद धाम पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रा शुरू होने से पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है। यहां आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक एक्शन टीम (क्यूआरटी) को तैनात किया जाएगा। क्यूआरटी में शामिल पुलिस जवानों को कमांडो प्रशिक्षण दिया गया है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु अपनी सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रहें। जम्मू में भगवती नगर स्थित यात्री निवास से लेकर रामबन में चंद्रकोट व कश्मीर में नुनवान व बालटाल तक सभी आधार शिविरों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में सुरक्षा बलों ने सोमवार को भगवती यात्री शिविर को खंगाला। इस दौरान यात्री शिविर पर ड्रोन हमले के खतरे से निपटने के लिए भी रणनीति बनाई गई। यात्री शिविर के आसपास ड्रोन की गतिविधि पर नजर रखने के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।
एक्शन में आएगा क्यूआरटी का दस्ता
इसके अलावा प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए वहां सीसीटीवी लगाने के साथ सुरक्षा कर्मी ड्रोन का सहयोग भी लेंगे।जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री निवास के आसपास किसी भी आपात स्थित से निपटने के लिए क्विक एक्शन टीम (क्यूआरटी) को तैनात किया जाएगा।
इस टीम में शामिल पुलिस के जवान चौबीस घंटे बुलेट प्रूफ जैकेट में आधुनिक हथियारों के साथ तैयार रहेंगे। क्यूआरटी को यात्री शिविर के नजदीक वाहनों में तैनात रखा जाएगा।किसी प्रकार की संदिग्ध या आतंकी गतिविधि होने की सूरत पर सबसे पहले क्यूआरटी का दस्ता एक्शन में आएगा।क्यूआरटी में शामिल पुलिस जवानों को कमांडो प्रशिक्षण दिया गया है। यात्रा शुरू होने से पूर्व ही इस दस्ते को भगवती नगर में तैनात किया जाएगा।
इसके अलावा जम्मू पुलिस की सिक्योरिटी विंग अगले सप्ताह यात्री शिविर में लगेज स्केनिंग मशीन व मेटल डिटेक्टर मशीनों को वहां लगा देगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।