Amarnath Yatra 2024: बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने, आठ फीट ऊंची शिवलिंग की ऊंचाई; पर्यटन सुविधाओं में जुटा प्रशासन
Amarnath Yatra 2024 कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित बाबा अमरनाथ की यात्रा 29 जून से शुरू होने वाली है। वहीं बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आने के बाद श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ गया है। तस्वीर में दिखाई दे रहे बाबा बर्फानी के शिवलिंग की ऊंचाई आठ फीट है। बाबा अमरनाथ की ये यात्रा 19 अगस्त तक जारी रहेगी।
डिजिटल डेस्क, जम्मू। 29 जून से शुरू होने वाली बाबा अमरनाथ की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। वहीं, बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आ गई है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
बाबा अमरनाथ धाम की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी विराजमान हो गए हैं। पवित्र गुफा के चारों ओर बर्फ जमी है। आसपास की पहाड़ियां भी बर्फ से चांदी की तरह चमक रही हैं। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच श्रद्धालु अपने इष्ट भगवान अमरेश्वर के दर्शन कर सुखद अहसास करेंगे। बाबा अमरनाथ को ही भगवान अमरेश्वर के नाम से भी जाना जाता है।
15 अप्रैल से चल रहे हैं रजिस्ट्रेशन
बाबा अमरनाथ की यात्रा को हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है यहीं कारण हैं यहां श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचते हैं। यहीं कारण है कि श्राइन बोर्ड ने 15 अप्रैल से ही इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। 52 दिन की इस यात्रा के लिए छह लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।गर्भवती महिलाएं नहीं कर पाएंगी यात्रा
भारत सरकार ने इस यात्रा के लिए 13 से 70 साल की आयु को निर्धारित किया है। वहीं, इस यात्रा के लिए श्राइन बोर्ड ने ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा रखी है। इसके साथ ही छह सप्ताह से अधिक गर्भवती महिला को भी यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकता। यात्रा पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जरूरी है।
ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखीं', आखिर दुश्मन देश की वकालत क्यों करने लगे फारूक अब्दुल्ला?
स्वास्थ्य प्रमाण पत्र को किया अनिवार्य
सभी राज्यों और प्रदेश की सरकारों की तरफ से अधिकृत डाक्टरों व चिकित्सा केंद्रों से ही बनाए जाने वाले स्वास्थ्य प्रमाणपत्र वैध होंगे। श्राइन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर ब्योरा उपलब्ध करवा दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।