Move to Jagran APP

Amarnath Yatra 2024: 12 साल बाद श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची पांच लाख पार, समापन की ओर यात्रा; वापस लौटे 75 लंगर

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra in Jammu Kashmir) पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पांच लाख के पार हो गई है। मंगलवार को 2813 श्रद्धालुओं ने बाबा अमरनाथ के दर्शन किए। अब 50 के करीब लंगर बचे है जो यात्रा के अंत तक रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े। पहलगाम मार्ग से 19 अगस्त को पवित्र गुफा पहुंचेगी।

By satnam singh Edited By: Deepak Saxena Updated: Tue, 06 Aug 2024 11:55 PM (IST)
Hero Image
पांच लाख पहुंची अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। 12 वर्ष के बाद अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा पांच लाख के पार हो गया। आज तक के यात्रा के इतिहास में तीसरी बार इतने संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आए। इससे पूर्व वर्ष 2011 में 6.36 लाख श्रद्धालु यात्रा पर आए थे। उसके अगले ही साल 2012 में 6.20 लाख शिवभक्तों ने बाबा बर्फानी के दरबार में हाजिरी लगाई थी।

मंगलवार को 2813 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। इनमें 1500 पुरुष, 618 महिलाएं, 57 बच्चे, 67 साधु और 571 अन्य लोग शामिल थे। इसके साथ ही अब तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 5,00,105 पहुंच गई। वहीं निवास भगवती नगर जम्मू से 1873 श्रद्धालुओं का 39वां जत्था बालटाल के लिए रवाना हुआ।

यात्रा के दौरान बचे सिर्फ 50 लंगर

बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुए जत्थे में 1579 पुरुष, 202 महिलाएं, 92 साधु शामिल थे। जत्था शाम को अपने गंतव्य तक पहुंच गया। दूसरी ओर यात्रा के दोनों मार्गों से 75 लंगर समितियां लौट गई हैं। अब 50 के करीब लंगर बचे है जो यात्रा के अंत तक रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस बार यात्रा मार्गों पर कुल 125 लंगर लगाए गए थे।

बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाने के पांच वर्ष पूरे होने पर सुरक्षा कारणों से गत सोमवार को बाबा अमरनाथ यात्रा के जत्थे को रवाना नहीं किया गया था। मंगलवार को यात्रा बहाल कर दी गई। इस बार 52 दिन लंबी अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी जो 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी।

ये भी पढ़ें: Rajouri News: LoC सीमा पर बसे बालाकोट में बह रही विकास की बयार, आर्टिकल 370 हटने के बाद बदली तस्वीर

अंतिम पड़ाव के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में आ रही कमी

यात्रा अब अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच रही है इसलिए श्रद्धालुओं की संख्या में कमी का सिलसिला जारी है। छड़ी मुबारक 14 को श्रीनगर से पवित्र गुफा के लिए रवाना होगी। बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए छड़ी मुबारक 14 अगस्त को श्रीनगर के दशनामी अखाड़ा से पवित्र गुफा के लिए रवाना होगी।

19 अगस्त को हो जाएगा यात्रा का समापन

छड़ी मुबारक पारंपरिक पहलगाम मार्ग से 19 अगस्त को पवित्र गुफा पहुंचेगी और उसकी पूजा-अर्चना होगी। इसके साथ यात्रा का समापन हो जाएगा। छड़ी मुबारक का स्थापना समारोह बुधवार को श्री अमरेश्वर मंदिर अखाड़ा श्रीनगर में होगा और पारंपरिक छड़ी पूजन नाग पंचमी पर 9 अगस्त को होगा।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: आतंकी हमले के 30वें दिन जारी रहा सर्च ऑपरेशन, हेलीकॉप्टर के जरिए जंगलों को खंगाल रहे सुरक्षाबल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।