Amarnath Yatra: छह दिन में 90 हजार के पास पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या, CRPF के डीजी ने जांचे सुरक्षा प्रबंध
अमरनाथ धाम में विराजमान हिमलिंग स्वरूप भगवान शंकर के वीरवार को 17202 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इसके साथ ही पहली जुलाई से जारी यात्रा में श्रद्धालुओं की कुल संख्या 84768 हो गई है। इस बीच सीआरपीएफ के महानिदेशक डाॅ. एसएल थाउसेन ने भी बालटाल से पवित्र गुफा तक पूरे यात्रा मार्ग की पैदल यात्रा करते हुए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Thu, 06 Jul 2023 11:03 PM (IST)
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। समुद्र तल से करीब 3888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री अमरनाथ धाम में विराजमान हिमलिंग स्वरूप भगवान शंकर के वीरवार को 17202 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इसके साथ ही पहली जुलाई से जारी यात्रा में श्रद्धालुओं की कुल संख्या 84768 हो गई है। इस बीच, सीआरपीएफ के महानिदेशक डाॅ. एसएल थाउसेन ने भी बालटाल से पवित्र गुफा तक पूरे यात्रा मार्ग की पैदल यात्रा करते हुए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
उन्होंने पवित्र गुफा में बाबा अमरनाथ के भी दर्शन किए। बीते एक पखवाड़े के दौरान महानिदेशक सीआरपीएफ की यात्रा मार्ग और पवित्र गुफा की यह दूसरी यात्रा है।श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार, तीर्थयात्रा के सातवें दिन 12408 पुरुष, 490 बच्चों और 192 साधुओं व 17 साध्वियों ने हिमलिंग स्वरूप भगवान शंकर के दर्शन किए। बोर्ड के मुताबिक, पवित्र गुफा की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अब बढ़ रही है।
पूरी यात्रा की एचएमटी श्रीनगर में स्थापित एकीकृत कमान एवं नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी की जा रही है। आइसीसीसी एचएमचटी को आरएफआइडी के साथ जोड़ा गया है जिससे यात्रा की रियल टाइम निगरानी हो रही है। यात्रा प्रबंधन में शामिल सभी विभाग अपने अधिकारियों व कर्मियों को जो यात्रा मार्ग व यात्रा शिविरों पर विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी के लिए नियुक्त हैं, आवश्यकतानुसार इसी केंद्र से संदेश व दिशा निर्देश देते हैं और उनकी निगरानी करते हैं।
बालटाल से पवित्र गुफा तक पैदल यात्रा
सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि महानिदेशक सीआरपीएफ डॉ एसएल थाउसेन ने आईजी सीआरपीएफ अजय कुमार यादव अन्य संबंधित अधिकारियों संग बालटाल से लेकर पवित्र गुफा तक पैदल यात्रा की। वह पवित्र गुफा से पैदल ही लौटे। उन्होंने बालटाल में किए गए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के अलावा पूरे यात्रा मार्ग के सुरक्षा बंदोबस्त का मौके पर जायजा लेते हुए विभिन्न स्थानों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के अलावा श्रद्धालुओं से भी बातचीत की।
उन्होंने यात्रा के अनुभव, यात्रा के सुरक्षा प्रबंधों को और बेहतर एवं व्यावहारिक बनाने के बारे में सुझाव लिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से यात्रा मार्ग पर तैनात सुरक्षाबलों के व्यवहार के बारे में भी पूछा। पवित्र गुफा और उसके आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, आपदा प्रबंधन एवं भीड़ प्रबंधन का भी जायजा लिया।
सुधार के दिशा निर्देश जारी
पवित्र गुफा के लिए रवाना होने से पूर्व महानिदेशक ने बालटाल में स्थापित टेंट सिटी का भी सेना, पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक में सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने यात्रा मार्ग पर अवांछित तत्वों की घुसपैठ रोकने के लिए अपनाई गई रणनीति पर भी विचार विमर्श किया और उसमें आवश्यक सुधार के दिशा निर्देश भी जारी किए।
बता दें कि महानिदेशक सीआरपीएफ डा. एसएल थाउसेन मंगलवार को जम्मू से पहलगाम के लिए श्रद्धालुओे के जत्थे के साथ ही अपने वाहन में रवाना हुए थे। उन्होंने जम्मू- रामबन-बनिहाल-काजीगुंड-नुनवन-चंदनबाड़ी मार्ग के सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए विभिन्न यात्री शिविरों का भी जायजा लिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।