अमरनाथ यात्रा थी टारेगट, घुसपैठ कराने में पाक ने भी की आतंकियों की मदद... सेना ब्रिगेडियर का चौंका देने वाला खुलासा
सेना की 268 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर एनएल कुलकर्णी ने बताया कि रविवार को घुसपैठ कर रहे आतंकियों का षड्यंत्र अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2024) को नुकसान पहुंचाना था। वे किसी बड़े हमले की फिराक में थे। ब्रिगेडियर ने बताया कि जब आतंकी घुसपैठ कर रहे थे तो उस दौरान पाक सेना ने फायरिंग कर उन्हें कवर भी दिया था।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जिला कुपवाड़ा के अंतर्गत केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रविवार को घुसपैठ कर रहे आतंकियों का षड्यंत्र श्री अमरनाथ यात्रा को नुकसान पहुंचाना था। वे बड़े हमले की फिराक में थे।
भारतीय इलाके में घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों ने आतंकियों को कवर फायर भी दिया था। यह जानकारी सोमवार को सेना की 268 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर एनएल कुलकर्णी ने दी।
सेना के जवानों ने बीते रविवार को केरन के गुगलडारा, त्रेहगाम इलाके में ऑपरेशन धनुष चला कर तीन आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद भी मिला है।
आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी की मिल रही थी सूचना
कुपवाड़ा में जिला एसएसपी शोभित व सेना के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पत्रकारों से कमांडर कुलकर्णी ने बताया कि केरन सेक्टर के पार गुलाम जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की निगरानी में चलने वाले आतंकियों के लांचिंग पैड पर कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी की सूचना मिल रही थी।
खुफिया तंत्र से पता चला था कि आतंकियों का एक दल घुसपैठ करने वाला है जो कश्मीर में जारी अमरनाथ यात्रा को निशाना बना सकता है।
12 जुलाई को घुसपैठ की कोशिश
12 जुलाई को फिर से सूचना मिली कि घुसपैठ होने वाली है। गत दोपहर बाद तीन बजे स्वचालित हथियारों से लैस तीन आतंकियों ने बारिश और धुंध का लाभ उठाकर भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास किया। जैसे ही वह एलओसी पर लगी बाड़ की तरफ बढ़ने लगे जवानों ने देख लिया और उन्हें ललकारा इसी दौरान सीमा पार से गोलीबारी शुरू हो गई।
आतंकियों ने भी गोलीबारी की। हमारे जवानों ने भी गोली का जवाब गोली से दिया। तीनों घुसपैठियों को मार गिराया। तीनों पाकिस्तानी ही हैं।नौ मैगजीन समेत तीन एसाल्ट राइफलें, आठ मैगजीन समेत चार पिस्तौल, भारी मात्रा में कारतूस, छह हथगोले और पाकिस्तान में निर्मित सिगरेट के पैकेट और खाद्य सामग्री व अन्य साजो सामान मिला है।यह भी पढ़ें- Doda Encounter: न घने जंगलों की चिंता, न गोलीबारी का भय.... आतंकियों का बहादुरी के साथ सामना करते रहे कैप्टन बृजेश थापा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।