लोकसभा सत्र में विपक्ष पर बरसे अमित शाह, कहा- हम कश्मीरी युवाओं से बात करेंगे न कि हुर्रियत और पाकिस्तान से
लोकसभा में भाषण के विपक्ष पर तंज कसते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम हुर्रियत जमीयत और पाकिस्तान से नहीं बल्कि कश्मीर घाटी के युवाओं से बात करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर का तीखा खंडन किया। गृह मंत्री ने मैतेई और कुकी समुदायों से शांति की अपील की।
By AgencyEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 09 Aug 2023 07:48 PM (IST)
जम्मू, एएनआई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में भाषण के विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हम हुर्रियत (Hurriat), जमीयत (Jamiyat) और पाकिस्तान (Pakistan) से नहीं बल्कि कश्मीर घाटी के युवाओं (Youth Of Kashmir Valley) से बात करेंगे।
अविश्वास प्रस्ताव का किया खंडन
गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर का तीखा खंडन किया। इस मुद्दे पर केंद्र की पहली टिप्पणी में गृह मंत्री ने मैतेई और कुकी समुदायों से शांति की अपील की। हो रही झड़पों को कम करने के सरकार के प्रयासों पर कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में जो कुछ हुआ वह परिस्थितियों से उत्पन्न हुआ था।
#WATCH | We will talk to the youth of Kashmir valley, not Hurriyat, Jamiat and Pakistan, says Union Home Minister Amit Shah in Lok Sabha. pic.twitter.com/XW3oIjugIy
— ANI (@ANI) August 9, 2023
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।