Kashmir Encounter : बारामुला मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर, बारामुला-शोपियां में सर्च आपरेशन जारी
Baramulla Encounter Update वहीं बारामुला के येदिपोरा पट्टन में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। गोलीबारी का सिलसिला अभी भी जारी है। अभी भी यहां एक से दो आतंकियों की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
By JagranEdited By: Rahul SharmaUpdated: Fri, 30 Sep 2022 11:34 AM (IST)
श्रीनगर, जेएनएन : उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुला के येदिपोरा पट्टन में सुरक्षाबलों ने जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। मारने से पहले दोनों आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया परंतु जब उन्होंने हथियार डालने से इंकार कर दिया तो उन्हें मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि बारामुला में आतंकियों के मारे जाने के बाद सर्च आपरेशन चलाया हुआ है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों को देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने बारामुला में रात सर्च आपरेशन शुरू किया था। यहां दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही थी।बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद यहां सर्च आपरेशन जारी है।
शोपियां से बच निकले आतंकवादी : शोपियां के चित्रगाम इलाके में रात 2 बजे के करीब सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ अब समाप्त हो गई है। यहां रिहायशी इलाके में छिपे आतंकी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहे। हालांकि सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन चलाया हुआ है।बारामूला के पट्टन इलाके के येदिपोरा में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है: जम्मू-कश्मीर पुलिस
(नोट: तस्वीरें वर्तमान समयानुसार नहीं हैं।) https://t.co/H4leAXod7J pic.twitter.com/duO9wvXRTk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2022
दोनों जिलों में एक ही दिन में शुरू हुई मुठभेड़ : पुलिस ने बताया कि आज तड़के एक सूचना के आधार पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के दो अलग-अलग दलों ने जिला शोपियां के चित्रगाम और बारामुला के येदिपोरा पट्टन में आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सर्च आपरेशन चलाया। जैसे ही सुरक्षाकर्मी उस ठिकानों के नजदीक पहुंचे वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शोपियां में रात दो बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई। रात भर दोनों ओर से रूक-रूककर गोलीबारी होती रही परंतु सूरज उगने तक आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी थम गई। सुरक्षाबलों ने जब तलाशी अभियान चलाया तो पता चला कि आतंकी अंधेरे का लाभ उठाकर मुठभेड़ स्थल से फरार हो गए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रिहायशी इलाके में छिपे दो से तीन आतंकी बच निकले में सफल रहे परंतु उन्होंने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश जारी रखी है। उन्हें शंका है कि आतंकी अभी भी इसी इलाके में मौजूद है। फिलहाल सर्च आपरेशन जारी है।#Encounter has started at Chitragam area of #Shopian. Police and security forces are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 29, 2022
वहीं बारामुला के येदिपोरा पट्टन में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। गोलीबारी का सिलसिला अभी भी जारी है। अभी भी यहां एक से दो आतंकियों की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। गोलीबारी के बीच सुरक्षाकर्मी आतंकवादियों को हथियार डालने की अपील भी कर रहे हैं। मुठभेड़ स्थल में मौजूदा आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं। अन्य विवरण प्रतीक्षारत है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।