घने जंगलों में छिपे हैं अनंतनाग के 'नाग', सर्च ऑपरेशन जारी; बम और रॉकेट लॉन्चर से उड़ाए जा रहे ठिकाने
Anantnag Encounter अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। पिछले 72 घंटे से जारी मुठभेड़ में आतंकियों को मार गिराने के लिए कड़ा प्रहार किया जा रहा है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ड्रोन और हैलीकॉप्टरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा सुरक्षाबलों के द्वारा रॉकेट और लॉन्चर से बम गिराए गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 16 Sep 2023 02:56 PM (IST)
श्रीनगर, पीटीआई। Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के जंगल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। पिछले चार दिनों से अनंतनाग के जंगल में एनकाउंटर जारी है। पिछले 72 घंटे से जारी मुठभेड़ में आतंकियों को मार गिराने के लिए कड़ा प्रहार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक अनंतनाग के जंगलों में तीन आतंकी अभी भी छिपे (Three Terrorists Hiding) बैठे हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें नस्तेनाबूत कर दिया जाएगा। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने अनंतनाग के कोकेरनाग में चल रहे ऑपरेशन की स्थिति का निरीक्षण किया।
ड्रोन और हैलीकॉप्टरों से हो रही कड़ी निगरानी
आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया हुआ है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ड्रोन और हैलीकॉप्टरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा सुरक्षाबलों के द्वारा रॉकेट और लॉन्चर से बम गिराए गए हैं।बता दें कि आतंकवादियों ने पहाड़ी में छिपकर और घात लगाकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग की थी। गोलियां लगने से डीएसपी हुमायूं बट (DSP Humayun Butt), मेजर आशीष धौंचक (Major Ashish Dhaunchak) और कर्नल मनप्रीत सिंह (Colonel Manpreet Singh) बलिदान हो गए थे।
Northern Army Commander Lt Gen Upendra Dwivedi today reviewed the operational situation on the ongoing operations at Kokernag forest area in Anantnag. He was briefed by the ground commanders on the High Intensity Operations in which Hi-tech Equipment is being used for… pic.twitter.com/awhNvGA9ss
— ANI (@ANI) September 16, 2023
एक-एक आतंकी का होगा हिसाब
एनकाउंटर में कल एक और जवान का शव बरामद किया गया था। कुल मिलाकर इस मुठभेड़ में चार जवानों ने बलिदान दिया था। बता दें कि, देश के सुरक्षाधिकारियों की शहादत का बदला लिया जाएगा।बहुत ही जल्द एक-एक आतंकी मारा जाएगा या उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। कोकेरनाग इलाके के गडोले में जंगलों में आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए आज से फिर से फायरिंग शुरू हो गई और सुरक्षाबलों ने जंगल की ओर कई मोर्टार गोले भी दागे हैं।यह भी पढ़ें- Baramulla Encounter: उरी में एक और आतंकी ढेर, मुठभेड़ में अब तक दो मारे गए; सर्च ऑपरेशन जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।