Kathua Encounter: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के खिलाफ गुस्सा, लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले के बाद आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान का पुतला जलाया। लोगों ने कहा कि जम्मू- कश्मीर में आतंकी धकेले जा रहे हैं। डोगरा फ्रंट शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हमले सरकार के शांति के दावों की पोल खोल रहे हैं।
जागरण टीम, जम्मू। कठुआ में सैन्य वाहनों पर आतंकी हमले में पांच जवानों के बलिदान होने पर लोगों में दुख और हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ गुस्सा है। मंगलवार को कई संगठनों ने घटना पर रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला जलाया।
यही नहीं लोगों ने सरकार से पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग की। डोगरा फ्रंट शिवसेना ने मंगलवार को प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला जलाया। रानी पार्क में कार्यकर्ता एकत्र हुए और नारेबाजी की।
पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में हालात बिगाड़ रहा है
कार्यकर्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में हालात बिगाड़ने में जुटा हुआ है। यहां पर आतंकी धकेले जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को पनाह देने वाले लोगों की पहचान की जाए और उनको जेलों में डाला जाए।प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकी घटना को अंजाम दे रहे हैं। जो आतंकियों के मददगार हैं, उन लोगों की भी पहचान होनी चाहिए। अशोक गुप्ता ने कहा कि जो लोग आतंकियों को पनाह देते हैं, वे देशद्रोही हैं और उनको सबक सिखाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सरकार पता कराए कि जम्मू-कश्मीर में कौन ऐसे लोग हैं जो कि आतंकियों को पाल रहे हैं। उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान को भी सबक सिखाने की जरूरत है जो कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। कार्यकर्ताओं ने मौके पर रैली भी निकाली और सरकार से मांग की आतंकियों से सख्ती से निपटा जाए।
नेकां ने सरकार को आड़े हाथ लिया
जम्मू में बढ़ते आतंकी हमलों को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह हमले सरकार के शांति के दावों की पोल खोल रहे हैं। सरकार को झूठे दावे ठोकने के बजाय जमीनी हकीकत को स्वीकार करना चाहिए।
आतंकी घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। नेकां के संभागीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले की निंदा की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।