BJP Candidate News List Release: भाजपा की एक और लिस्ट जारी, मौजूदा सांसद का कटा टिकट; लद्दाख सीट से ये होंगे उम्मीदवार
भाजपा ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के उम्मीदवारों की आज एक और लिस्ट जारी की है। लिस्ट के मुताबिक वर्तमान सांसद को इस बार टिकट नहीं मिला है। पार्टी ने नए चेहरे पर दांव खेला है और इस कड़ी में ताशी ग्यालसन को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। बता दें केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यहां पर पहली बार संसदीय चुनाव हो रहा है।
लद्दाख से भाजपा प्रत्याशी ने टिकट मिलने के बाद जताया आभार
#WATCH | Ladakh: On his candidature from Ladakh Lok Sabha Constituency, BJP's Tashi Gyalson says, "I thank PM Modi, Union Home Minister Amit Shah, party national president JP Nadda and party leaders, workers for showing confidence in me. I do not think it is that challenging in… https://t.co/DWvJ6gLqtb pic.twitter.com/D18Z4MLY38
— ANI (@ANI) April 23, 2024
नामग्याल 2019 में संसद में दिए अपने एक भाषण से हुए वायरल
ग्यालसन लेह में लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के अध्यक्ष-सह-मुख्य कार्यकारी पार्षद हैं। नामग्याल 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और लद्दाख को एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का बचाव करने के लिए लोकसभा में अपने वायरल भाषण से सुर्खियों में आए थे।लद्दाख में आगामी 20 मई को मतदान
पुरुष व महिला मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर
लद्दाख (Ladakh News) के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद क्षेत्र में पहली बार हो रहे संसदीय चुनाव में उम्मीदवारों का भाग्य तय करने में महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी। चुनाव को लेकर क्षेत्र में महिलाओं का जोश मतदान प्रतिशत भी बढ़ाएगा। लद्दाख संसदीय क्षेत्र में इस बार पुरुष व महिला मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है।BJP announces the candidature of Tashi Gyalson from Ladakh Constituency replacing its current MP Jamyang Tsering Namgyal from this seat.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/lqd8fkMlbp
— ANI (@ANI) April 23, 2024