Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: पुंछ के सुरनकोट में हथियार बरामद, सेना का क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी

Jammu Kashmir पुंछ के सुरनकोट के नबाना गांव में सेना ने हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं। आतंकियों की मौजूदगी को मद्देनजर रखते हुए सेना ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान छेड़ दिया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।

By vikas abrolEdited By: Vikas AbrolUpdated: Wed, 30 Nov 2022 03:29 PM (IST)
Hero Image
आतंकियों की मौजूदगी को मद्देनजर रखते हुए सेना ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान छेड़ दिया है।
जम्मू, जेएनएन। पुंछ के सुरनकोट के नबाना गांव में सेना ने हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं। आतंकियों की मौजूदगी को मद्देनजर रखते हुए सेना ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान छेड़ दिया है।  

जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस और सेना की ओर से पुंछ जिला के सुरनकोट तहसील में उच्च पर्वतीय क्षेत्र पर स्थित नबाना गांव में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों की एक पनागाह से हथियार और गोला बारूद बरामए हुए। सेना और पुलिस को आतंकियों की पनाहगाह से दो एके राइफल जिसमें एक एके 47 और एक एके 56 राइफल शामिल हैं। इसके अलावा एके की सात मैगजीन, एक पिस्तौल और मैगजीन, पांच चीन निर्मित ग्रेनेड और 7.72 एमएम के 69 राउंड बरामद हुए हैं। इसके उपरांत पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है।अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।

इसी बीच बीएसएफ के आइजी डीके बुरा ने आज यानी बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि जम्मू में सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। यहीं वजह है कि सतर्क सीमा प्रहरियों ने सीमा पार पाकिस्तान की ओर से सात आतंकी की घुसपैठ की नापाक कोशिशों को नाकाम किया है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि सीमा पर घुसपैठ किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई ऐसा दुस्साहस करेगा तो उसका जवाब उसी की भाषा में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर सीमा प्रहरियों के साथ-साथ सीमांत ग्रामीणों का भी योगदान काफी अहम होता है।सीमांत ग्रामीण एक सीमा प्रहरी की तरह दुश्मन देश की हर नापाक हरकत पर नजर रखते हैं। सीमा प्रहरियों और सीमांत ग्रामीणों के बीच आपसी तालमेल होना बहुत जरूरी है। अक्सर देखा जाता है कि जब सीमांत किसान खेती में व्यस्त होते हैं तो सीमा प्रहरी उनकी सुरक्षा में पूरी तरह से सतर्क रहते हैं। यही वजह है कि अब सीमा क्षेत्र के साथ लगने वाली किसानों की भूमि पर भी अन्न पैदा होने लगा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।