Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: आर्मी चीफ बनने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर पहुंचे जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जवानों को दिए ये निर्देश

नए सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिला पुंछ दौरे के दौरान पुंछ ब्रिगेड में सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमावर्ती क्षेत्रों और नियंत्रण रेखा पर तारबंदी के नजदीकी क्षेत्रों के हालात का निरीक्षण किया। 30 जून को भारतीय सेना के 30वें प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह जनरल उपेंद्र द्विवेदी का जम्मू-कश्मीर में यह पहला दौरा है।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Thu, 04 Jul 2024 11:34 AM (IST)
Hero Image
पुंछ के अग्रिम क्षेत्रों में तैनात जवानों का हौसला बढ़ाते थल सेना के नए प्रमुख
जागरण टीम, पुंछ/जम्मू। थल सेना के नए अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सैनिकों से सभी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए दृढ़ रहने के दिशा-निर्देश दिए। वह पुंछ जिले में एलओसी पर पहुंचे थे।

उन्होंने पुंछ ब्रिगेड में सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की अखंडता की रक्षा के लिए हमारी सतर्कता महत्वपूर्ण है। नियंत्रण रेखा पर निगरानी, सीमा पार से घुसपैठ रोकने और मजबूत बनाने के लिए उन्नत तकनीक के उपकरणों का उपयोग करने पर जोर दिया।

30वें सेना प्रमुख हैं जनरल द्विवेदी

जनरल द्विवेदी वर्ष 2022 से 2024 तक उत्तरी कमान के प्रमुख रहे हैं। गत 30 जून को भारतीय सेना के 30वें प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद जनरल उपेंद्र द्विवेदी का जम्मू-कश्मीर में यह पहला दौरा है।

यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि वर्तमान में अमरनाथ धाम की तीर्थ यात्रा चल रही है और पिछले एक माह जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों में आतंकी गतिविधियां बढ़ने के मामले सामने आए हैं।

आतंकियों के खिलाफ जम्मू क्षेत्र के पहाड़ी जिलों में चल रहे व्यापक आतंकरोधी अभियानों को देखते हुए भी थल सेना प्रमुख का यह दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Loc पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

सेना से जुड़े अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सेना प्रमुख सुबह जम्मू पहुंचे और फिर नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति और आपरेशनल तैयारियों की समीक्षा करने के लिए पुंछ गए। पुंछ ब्रिगेड में हुई बैठक में पुंछ व कृष्णा घाटी ब्रिगेड के कमांडर, राष्ट्रीय राइफल के सेक्टर कमांडर और पुंछ में तैनात सेना बटालियनों के कमांडिंग अधिकारियों ने भाग लिया।

सभी ने अपने क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर हो रही गतिविधियों की जानकारी दी। सेना के सार्वजनिक सूचना के अतिरिक्त महानिदेशालय ने एक्स हैंडल पर लिखा कि सेना प्रमुख द्विवेदी उत्तरी ने उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार और जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर (16वीं कोर) के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा के साथ नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

उन्होंने एलओसी पर अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया। उनके साथ 25 डिवीजन के जीओसी गौरव ऋषि भी मौजूद रहे। अतिरिक्त महानिदेशालय ने कहा कि सैन्य अधिकारियों ने जनरल द्विवेदी को सेना की जमीनी स्तर पर आपरेशनल तैयारियों के बोर में जानकारी दी। इस पर सेना अध्यक्ष ने सीमा पर सुरक्षा के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए सभी स्तर के अधिकारियों की सराहना की और दृढ़ रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने 93 इन्फेंट्री ब्रिगेड के कुछ पूर्व सैनिकों से बातचीत भी की।

सेना-पुलिस-प्रशासन में समन्वय पर चर्चा

जरनल द्विवेदी पुंछ जिला पुलिस मुख्यालय भी गए। वहां जिला पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पुलिस मुख्यालय में सेना, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच विशेष बैठक हुई। इसमें जिले में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की गई।

आगामी बुड्ढा अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा प्रबंधों पर विचार-विमर्श किया गया और सुरक्षा एजेंसियों में आपसी तालमेल को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।

इसके अलावा एलओसी पर घुसपैठ के प्रयासों से लेकर आंतरिक सुरक्षा और देश विरोधी खतरों से निपटने के लिए सेना, पुलिस अर्धसैनिक बल समेत जिला प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत समझी गई।

यह भी पढ़ें- जनरल उपेंद्र द्विवेदी बने थलसेना अध्यक्ष, रिटायरमेंट से पहले जनरल मनोज पांडे को गार्ड ऑफ ऑनर; 26 महीने पद पर रहे

राजौरी-पुंछ, डोडा, अनंतनाग व शोपियां में चलेंगे अभियान

थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दोपहर बाद जम्मू के नगरोटा में स्थित सेना की 16 कोर (व्हाइट नाइट कोर) के मुख्याय में एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक में प्रदेश के सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लिया।

बैठक में पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन, उत्तरी कश्मीर प्रमुख लेफ्टिनेट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार, चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, व्हाइट नाइट कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेव, एडीजीपी कानून व्यवस्था जम्मू-कश्मीर विजय कुमार, जम्मू संभाग के एडीजीपी आनंद जैन, एडीजीपी सीआरपीएफ राजेश कुमार यादव समेत सेना, पुलिस व अन्य सुरक्ष एजेंसियों के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में राजौरी-पुंछ, डोडा, अनंतनाग व शोपियां में संयुक्त रूप से विशेष आतंकरोधी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान श्री अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा कवच की नियमित समीक्षा कर उसे और बेहतर बनाने पर भी चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें- New Army Chief: जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाला सेना प्रमुख का कार्यभार, जानिए उनका 40 साल का सैन्य करियर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।