Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jammu Kashmir News: LoC पर संदिग्‍ध घुसपैठियों की हलचल, सेना के जवानों ने की ओपन फायरिंग; तलाशी अभियान जारी

Jammu Kashmir News जम्‍मू कश्‍मीर में एलओसी पर संदिग्‍ध घुसपैटियों की हलचल देखी गई है। सेना के जवानों ने ओपन फायरिंग कर संदिग्‍धों के नापाक इरादों को विफल कर दिया है। वहीं इलाके में बड़े स्‍तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। साथ ही अतिरिक्त बलों को तैनात कर ड्रोन के माध्यम से निगरानी में रखा गया। रेखा से लगे इलाके की तलाशी भी चल रही है।

By Agency Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 05 Aug 2024 11:34 AM (IST)
Hero Image
अखनूर और सुंदरबनी सेक्टर में देखे गए संदिग्‍ध घुसपैठिए

पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अखनूर और सुंदरबनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठियों के दो समूहों देखे गए। सेना के जवानों ने संदिग्‍धों का प्‍लान पूरी तरह से विफल कर दिया है। वहीं आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

ड्रोन के माध्‍यम से की गई निगरानी

सेना के जवानों ने देर रात करीब डेढ़ बजे जम्मू के बाहरी इलाके अखनूर के बट्टल सेक्टर में एक अग्रिम इलाके में तीन से चार घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद गोलीबारी की। क्षेत्र में बड़े स्‍तर पर तलाशी अभियान चलाया गया। वहीं कड़ी घेराबंदी करने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात कर ड्रोन के माध्यम से निगरानी में रखा गया।

संदिग्ध गतिविधि को देखते ही की फायरिंग

सेना के जवानों ने रात करीब 12.30 बजे राजौरी जिले के सुंदरबनी-नौशेरा सेक्टर में एक अग्रिम क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए कुछ राउंड फायरिंग भी की। रेखा से लगे इलाके की तलाशी भी चल रही है। सोमवार को पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की पांचवीं वर्षगांठ के मद्देनजर पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पकड़े गए ओवरग्राउंड वर्करों की हुई पहचना

पकड़े गए ओवरग्राउंड वर्करों की पहचान जुबैर अहमद डार पुत्र गुलाम हसन निवासी डोगरीपोरा और एजाज नजीर मागरे पुत्र नजीर अहमद निवासी लसीपोरा पुलवामा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: धारा 370 हटने के बाद बदल गई जम्मू-कश्मीर की तस्वीर, जमकर हुआ औद्योगिक विकास; मिले 1 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव