Amarnath Yatra 2024: अचानक सस्पेंड हुई अमरनाथ यात्रा, नए जत्थे को दर्शन के लिए नहीं मिली अनुमति
आज 5 अगस्त है और आज ही के दिन पांच साल पहले धारा 370 समाप्त हुआ था। धारा 370 की 5वीं वर्षगांठ के मद्देनजर आज एक दिन के लिए अमरनाथ यात्रा सस्पेंड कर दिया गया है। आज एक भी जत्थे को आधार शिविर से नहीं कश्मीर जाने की अनुमति नहीं दी गई है और शहर में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
पीटीआई, जम्मू। सोमवार (5 अगस्त) को जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त हुए पांच साल हो गए। धारा 370 समाप्त होने के 5वीं वर्षगाठं को मद्देनजर रखते हुए आज एहतियात के तौर पर अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2024) को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
ऐसे में अमरनाथ यात्रा के किसी भी नए जत्थे को आज भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर रवाना होने की अनुमति नहीं दी गई है।
शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा
पीटाआई के अनुसार एहतियात के तौर पर यात्रा को दिन भर (5 अगस्त) के लिए रोक दिया गया है। आज किसी भी नए जत्थे को जम्मू से कश्मीर जाने की अनुमति नहीं दी गई। प्रशासन ने यह कदम अनुच्छेद 370 हटाए जाने की 5वीं वर्षगांठ के मद्देनजर उठाया है। इसके अलावा शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।यह भी पढ़ें: बदलते मौसम के बीच श्रद्धालु कर रहे Maa Vaishno Devi के दर्शन, 14 हजार से ज्यादा भक्तों ने कराया रजिस्ट्रेशन
जब 5 साल पहले सरकार ने समाप्त किया था अनुच्छेद 370
5 अगस्त, 2019 को, केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था। इस अनुच्छेद के तहत जम्मू -कश्मीर को एक विशेष दर्जा मिलता था। बता दें कि उस दौरान सरकार ने न सिर्फ अनुच्छेद 370 को निरस्त किया था बल्कि इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित भी कर दिया था।आतंकी हमलों के बाद भी यात्रियों की उत्साह में नहीं दिख रही कमी
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलो के बाद भी तीर्थयात्रियों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है। इस साल जम्मू-कश्मीर में कई आंतकी हमले हुए हैं, बावजूद इसके अब तक 4.90 लाख से अधिक यात्री 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 29 जून को हुई थी और ये यात्रा 19 अगस्त तक चलने वाली है।
यह भी पढ़ें: धारा 370 हटने के बाद बदल गई जम्मू-कश्मीर की तस्वीर, जमकर हुआ औद्योगिक विकास; मिले 1 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।