बाण गंगा में डुबकी लगा भक्त पहुंच रहे मां वैष्णो के दरबार, रास्ते में गुनगुना रहे 'सांचा है तेरा दरबार माता...'
मां वैष्णो देवी यात्रा जारी है और अब तक ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु मां के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु कटड़ा पहुंच रहे हैं। भक्तगण बाण गंगा में डुबकी लगाकर मां वैष्णो देवी भवन पहुंच रहे हैं और मां के चरणों में नतमस्तक होकर सुख-शांति की कामना कर रहे हैं।
राकेश शर्मा, कटड़ा। सांचा है तेरा दरबार माता.. झूठा है सब संसार माता... मुझे अपनी शरण में ले लो मां.. आदि भजनों को गुनगुनाते हुए भक्ति में डूबे हुए श्रद्धालु निरंतर मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन कर चरणों में नतमस्तक होकर परिवार को सुख शांति की कामना कर रहे हैं। ताकि जगत जननी मां वैष्णो देवी पवित्र नवरात्रों में सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें। इसी भाव के साथ रोजाना हजारों की संख्या में देशभर से श्रद्धालु निरंतर मां वैष्णो देवी के चरणों में नतमस्तक हो रहे हैं।
श्रद्धालुओं की आस्था पूरे परवान पर है। जारी पवित्र नवरात्रों में अभी तक करीब ढाई लाख श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में नतमस्तक हो चुके हैं। मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन को लेकर श्रद्धालु भवन पर लगातार कतारों में इंतजार कर रहे हैं। हर तरफ मां वैष्णो देवी के जयकारे गूंज रहे हैं और पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
बाण गंगा में डुबकी के साथ यात्रा शुरू
श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के प्रवेश द्वार बाण गंगा क्षेत्र में पवित्र बाण गंगा नदी में डुबकी लगाने के साथ ही बाण गंगा मंदिर, चरण पादुका मंदिर, धार्मिक अर्धक्वारी मंदिर आदि के दर्शन करने के उपरांत मां वैष्णो देवी भवन पहुंचकर मां के चरणों में नतमस्तक हो रहे हैं और मां वैष्णो देवी का अलौकिक आशीर्वाद पाने के उपरांत भवन पर रोपवे केवल कार में सवार होकर भैरव घाटी पहुंचकर बाबा भैरवनाथ के चरणों में नतमस्तक हो रहे हैं और अपने मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी कर रहे हैं।ढाई लाख के करीब श्रद्धालु कर चुके हैं मां के दर्शन
जारी पवित्र शारदीय नवरात्रों में अभी तक करीब ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में नतमस्तक हो चुके हैं। बीते 2 अक्टूबर नवरात्र की पूर्व संध्या पर 45308 श्रद्धालु मां के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंचे थे तो वहीं 3 अक्टूबर यानी कि पहले नवरात्रि 44486 श्रद्धालु, दूसरे नवरात्रि 4 अक्टूबर को 37800 श्रद्धालु, 5 अक्टूबर तीसरे नवरात्रि को 47400 श्रद्धालु, चौथे नवरात्रि 6 अक्टूबर को 46200 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे थे।
वहीं पांचवें नवरात्रि 7 अक्टूबर यानी कि सोमवार दोपहर 1:00 बजे तक करीब 22000 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे। जारी पवित्र शांति नवरात्रों में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बनी हुई है जिसको लेकर हर तरफ उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।
लखविंदर वडाली ने किया मां वैष्णो देवी का गुणगान
जारी पवित्र शारदीय नवरात्रों में मां वैष्णो देवी भवन पर सुबह-शाम आयोजित हो रही दिव्य आरती में देश के कई प्रसिद्ध गायक अपनी हाजिरी लगाकर लगातार मां वैष्णो देवी का गुणगान कर रहे हैं।
मां वैष्णो देवी भवन पर पवित्र अटका आरती में आयोजित हुई दिव्य आरती में देश के प्रसिद्ध सूफी गायक लखविंदर वडाली ने मां वैष्णो देवी के भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को पूरी तरह से भक्ति रस में डुबो दिया और श्रद्धालुओं को श्रद्धा के साथ मां वैष्णो देवी की आराधना करते रहे। मां वैष्णो देवी की ऐसी कृपा के बारे में यादें ताजा करते हुए प्रसिद्ध सूफी गायक लखविंदर वडाली का कहना था कि उनकी काफी मंशा थी कि वह मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाए पर शायद मां वैष्णो देवी का आदेश नहीं था।
बीते कुछ वर्ष पहले जब वह स्टेज पर अपना कार्यक्रम दे रहे थे तभी एक कन्या उनके पास आई और बोली की मां वैष्णो देवी का आपको बुलावा आया है और आप मां वैष्णो देवी के दरबार जाएं तभी से मां वैष्णो देवी की असीम कृपा बनी हुई है और बीते करीब 6 वर्षों से पवित्र नवरात्र में निरंतर मां वैष्णो देवी का गुणगान भवन पर कर रहे हैं और मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन कर मां का आशीर्वाद पा रहा हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।