Move to Jagran APP

Baba Amarnath Yatra: 29 जून से शुरू होगी श्री बाबा अमरनाथ यात्रा, इस दिन से करा सकेंगे अपना रजिस्ट्रेशन

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के खत्म होने के बाद बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा 29 जून से शुरु हो जाएगी। जो कि रक्षा बंधन वाले दिन 19 अगस्त को खत्म होगी। बुधवार को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में इस बात की सहमति बनी। इस बैठक की अध्यक्षता खुद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की थी। यात्रा के लिए पंजीकरण इस महीने के अंत में शुरु हो जाएगा।

By satnam singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 21 Mar 2024 10:35 AM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir News: बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा 29 जून से शुरु होगी। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, जम्मू। बाबा अमरनाथ (Baba Amarnath Yatra) की इस साल की यात्रा 29 जून से शुरु होगी। इस साल की बाबा अमरनाथ की यात्रा रक्षा बंधन वाले दिन 19 अगस्त को संपन्न होगी। यात्रा 52 दिन की होगी। लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद प्रशासन का ध्यान बाबा अमरनाथ यात्रा पर केंद्रित होगा। यात्रा की तैयारियां शुरु हो गई है।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में फैसला

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Shrine Board) की बुधवार को बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने की। बैठक में बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। सूत्रों ने बताया कि इस साल की बाबा अमरनाथ यात्रा की तैयारियों, यात्रा की अवधि, पंजीकरण शुरु करने समेत सभी संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

यात्रा के लिए पंजीकरण इस महीने के अंत में शुरु

हालांकि बोर्ड की बैठक की अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यात्रा को 29 जून से शुरु करने की तैयारी है। यात्रा के लिए पंजीकरण (Amarnath Yatra Registration) इस महीने के अंत में शुरु किया जा सकता है। एडवांस पंजीकरण व विभिन्न बैंकों की शाखाओं में पंजीकरण होगा। इसकी विस्तार से जानकारी बोर्ड की बैठक से संबंधित जानकारी में मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Jammu News: लद्दाख से संबंधित कई मुद्दों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे वांगचुक ने भगवान श्रीराम पर कर दी आपत्तिजनक टिप्पणी

हमेशा की तरह पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जरूरी होगा। जैसे ही यात्रा की अधिकारिक घोषणा की जाएगी तो उसके बाद तैयारियां तेजी पकड़ेगी। देश भर में डॉक्टरों की टीमों का गठन जल्द ही किया जाएगा जो स्वास्थ्य का प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत होंगे।

जुलाई माह से आरती का सीधा प्रसारण

यात्रा के लिए जुलाई माह से आरती का सीधा प्रसारण भी होगा। आवश्यक सेवाओं के लिए जल्द ही संबंधित डिप्टी कमिश्नर अधिसूचना जारी करेंगे। श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाने की व्यवस्था की तैयारियां भी शुरु हो जाएगी। पिछले साल करीब एक सौ बीस लंगर लगाने की अनुमित दी गई थी।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Weather Today: आज से अगले इस दिन तक बारिश और बर्फबारी के आसार, मुगल रोड खुल सकता है इस माह के अंत तक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।