Reasi Terror Attack: रियासी हमले पर बजरंग दल ने किया रोष प्रदर्शन, पाकिस्तान को दे दी कड़ी चेतावनी
जम्मू के रियासी (Reasi Terror Attack) में शिव खोड़ी से वापस कटरा आ रही बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था इस हमले में नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 41 से ज्यादा लोग घायल हुए। इस आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही पाकिस्तान को करारा सबक सिखाने की बात कही।
जागरण संवाददाता, जम्मू। रियासी के बाद कठुआ व डोडा जिले में आतंकियों द्वारा किए गए हमलों को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारे लगाए। बजरंग दल के लोगों ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। इसलिए पाकिस्तान को करारा सबक सिखाने का समय आ गया है।
भारत सरकार इन सवालों के ढूंढे जवाब
गुमट क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान जोकि आतंकियों की जननी है, जम्मू-कश्मीर में लगातार गड़बड़ी करने में जुटा हुआ है। ऐसे में अब भारत सरकार को अब आंखें बंद नहीं करनी चाहिए। यह आतंकी कहां से आए, किसने भेजे, जम्मू-कश्मीर में इनको कौन पनाह दे रहा है, इन सवालों से पर्दा उठना चाहिए।
पाकिस्तान की हरकतों को नहीं करना चाहिए सहन- राकेश बजरंगी
मौके पर संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने कहा कि अब पाकिस्तान की हरकतों को सहन नहीं किया जाना चाहिए। 9 जून को श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हुआ। अब कठुआ और डोडा में आतंकी हमले हुए। यह सब क्या हो रहा है। मेरा उप-राज्यपाल से आग्रह रहेगा कि जम्मू-कश्मीर में ग्राम सुरक्षा कमेटियों को मजबूत किया जाए। उनको बंदूक के लाइसेंस दिए जाएं जिससे आतंकियों का सामना यहां के लोग कर सकें।ये भी पढ़ें: Reasi Terror Attack: रियासी हमले में मारे गए बस चालक विजय कुमार के घर पहुंचे रविंद्र रैना, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।