Jammu News: महिला ने पहले दी लिफ्ट, फिर लगाया छेड़छाड़ का आरोप और पुलिसकर्मियों से मिलकर लूट लिए पैसे
जम्मू में रात के समय अकेले चल रहे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। शनिवार रात बटोत निवासी कुलदीप के साथ महिला ने लिफ्ट देकर लूटपाट की। मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने पुलिसकर्मियों की मदद से उससे पैसे लूट लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। अगर आप जम्मू में रात में अकेले जा रहे हैं और कोई महिला लिफ्ट देने का आफर करे तो सतर्क हो जाएं। आप किसी बड़ी साजिश का शिकार हो सकते हैं। कुछ ऐसा ही शनिवार रात बटोत निवासी कुलबीर सिंह के साथ हुआ था।
रात में पैदल बस स्टैंड की ओर जा रहे कुलबीर को स्कूटी सवार महिला ने पहले लिफ्ट देने का ऑफर किया और फिर थोड़ी दूर जाकर छेड़छाड़ का आरोप लगा पैसे मांगने लगी। उसने विरोध किया तो महिला ने पुलिसकर्मियों की मदद से उसकी जेब और मोबाइल वॉलेट खाली करा लिया।
पुलिसकर्मियों पर मिलीभगत का आरोप
शनिवार रात पुलिस में शिकायत किए जाने के बाद से रविवार देर शाम तक इस पर कार्रवाई नहीं हुई थी और न ही पुलिस ने आरोपित पुलिसकर्मियों से पूछताछ ही की थी। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। शहर के नवाबाद थाने में पीड़ित कुलबीर सिंह द्वारा दर्ज की गई शिकायत में दो पुलिसकर्मियों पर लुटेरी महिला से मिलीभगत का आरोप लगाया गया है।महिला ने लिफ्ट देने का किया ऑफर
पीड़ित कुलबीर सिंह ने बताया कि वह जम्मू में अपनी बहन के घर आया था। शनिवार रात उसकी पत्नी का फोन आया कि घर में बेटे की तबीयत खराब है। इसलिए रात में करीब दो बजे वह सरवाल में अपनी बहन के घर से पैदल ही बीसी रोड पर स्थित बस स्टैंड के लिए निकल पड़ा। शकुंतला थियेटर के पास एक महिला ने स्कूटी रोककर कुलबीर से उससे लिफ्ट देने का ऑफर किया और कहा कि वह उसे बस स्टैंड के बाहर छोड़ देगी।
होटल में चलने से मना किया तो मांगे पैसे
कुलबीर महिला के साथ स्कूटी पर बैठ गया। आरोप है कि महिला उसे विवेकानंद चौक के पास एक होटल के बाहर ले गई और कहा कि वह उसके साथ होटल में चले।उसके मना करने पर महिला ने कुलबीर से 1500 रुपये मांगे और कहा कि यदि उसने रुपये नहीं दिए तो पुलिस को बुला लेगी और उसे छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के मामले में फंसा देगी।यह सुनकर कुलबीर डर गया और वहां से भागकर विवेकानंद चौक से नीचे बीवी चंद कौर गुरुद्वारा के गेट के बाहर आकर खड़ा हो गया। गेट पर लगे कैमरे को देखकर कुलबीर ने वहां खुद को सुरक्षित महसूस किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।