धमाकों के बाद भी जारी रहेगी भारत जोड़ो यात्रा, केसी वेणुगोपाल मे कहा- "चाहे कुछ भी हो, यात्रा नहीं रुकेगी"
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों जम्मू-कश्मीर में है। इसी दौरान शनिवार को घाटी दोहरे धमाके से दहल गई। धमाकों के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शायद यात्रा रोक दी जाए लेकिन कांग्रेस ने साफ कह दिया कि चाहे कुछ भी हो जाए यात्रा नहीं रुकेगी
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 21 Jan 2023 08:15 PM (IST)
जम्मू, एएनआई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों जम्मू-कश्मीर में है। घाटी में भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल भी उठ रहे हैं। इस बीच शनिवार को जम्मू में दो बम धमाके हुए, जिसमें 7 लोग घायल हो गए है। इन दोनों ही धमाकों में आतंकी साजिश का शक था, जिसे देखते हुए से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
इस हमले के बाद एक बार फिर से भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कई कयास लगाए जाने लगे थे। खैर अब सभी कयासों पर पूर्णविराम लगाते हुए कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी रहेगी।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा कि जम्मू के नवल क्षेत्र में एक दिन पहले हुए दोहरे विस्फोटों के बावजूद भारत जोड़ो यात्रा जारी रहेगी। उन्होंने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा जारी रहेगी, चाहे कुछ भी हो जाए।"
यह भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: नरवाल में हुए बम धमाकों की जांच में जुटी सेना और SIA, अधिकारियों ने किया घटनास्थल का मुआयना
सुरक्षा को लेकर हुई मीटिंग
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा कि उनकी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से सुरक्षा को लेकर लगातार बैठक हो रही है। केसी वेणुगोपाल ने कहा, "यात्रा शुरू होने से दो हफ्ते पहले, मैंने यात्रा के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर एलजी से मुलाकात की। जम्मू-कश्मीर में हमारे सभी नेता लगातार सुरक्षाकर्मियों के संपर्क में हैं।" बता दें कि इस मुलाकात के दौरान उनके साथ राहुल गांधी के सुरक्षा सलाहकार केबी बायजू भी थे।केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर लगातार एजेंसियों से बात की जा रही है। इस यात्रा में राहुल के साथ उनके सुरक्षा सलाहकार केबी बायजू भी है और इस सिलसिले में सभी घटनाओं पर ध्यान देना उनकी जिम्मेदारी है।यह भी पढ़ें: Blast in Jammu: जम्मू में आतंकी हमला, नरवाल इलाके में 15 मिनट के भीतर हुए 2 बम धमाके, 7 लोग घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।