Move to Jagran APP

Jammu News: बडगाम पुलिस की आतंकवाद पर बड़ी कार्रवाई, लश्कर-ए-तैयबा के OGW का घर किया अटैच

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकवाद (Terrorism in Jammu Kashmir) पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षाबल भरसक प्रयास में जुटे हुए हैं। इसके लिए वो आतंकी संगठनों से जुडे़ लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। इसके तहत ही बडगाम पुलिस (Badgam Police) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के एक ओजीडब्ल्यू मोहम्मद रमजान मीर के आवासीय घर को कुर्क किया है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 29 Jan 2024 03:36 PM (IST)
Hero Image
बडगाम पुलिस की आतंकवाद पर बड़ी कार्रवाई।
डिजिटल डेस्क, जम्मू। बडगाम पुलिस ने एक आतंकवादी सहयोगी मोहम्मद रमजान मीर के आवासीय घर को कुर्क कर दिया है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ओजीडब्ल्यू है। एक मामले की जांच के दौरान ये बात सामने निकल कर आई कि ये मकान संपत्ति गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के संदर्भ में आतंकवाद की आय से अर्जित की गई थी, जिसका उपयोग जानबूझकर आतंकवादियों को शरण देने के लिए भी किया गया था।

ये भी पढ़ें: Kishtwar: किरू पनबिजली परियोजना में नियम का उल्लंघन मामले में CBI ने आठ स्थानों पर की छापेमारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।