Move to Jagran APP

Jammu News: कोकेरनाग मुठभेड़ मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

जम्मू-कश्मीर के कोकेरनाग (Kokernag Encounter Case) में हुई मुठभेड़ मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए (NIA) ने दो आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में आरोपपत्र दायर किए हैं। इस मामले में अनंतनाग के कोकेरनाग के मोहम्मद अकबर डार और गुलाम नबी डार के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और यूएपी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Sat, 16 Mar 2024 06:09 PM (IST)
Hero Image
कोकेरनाग मुठभेड़ मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई (सांकेतिक)।
डिजिटल डेस्क, जम्मू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को कोकेरनाग (जम्मू-कश्मीर) मुठभेड़ मामले में दो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। एनआईए विशेष अदालत, जम्मू के समक्ष आज दायर आरोप पत्र में अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके के निवासी मोहम्मद अकबर डार और गुलाम नबी डार का नाम है। उन पर आईपीसी, शस्त्र अधिनियम और यूएपी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के जंगल में 144 घंटे से ज्यादा मुठभेड़ चली थी। 13 सितंबर को अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हुई थी।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: जम्मू कश्मीर में कब होंगे विधानसभा चुनाव, CEC राजीव कुमार ने दिया बड़ा अपडेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।