Jammu News: कुलगाम में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तस्कर की संपत्ति की कुर्क
कुलगाम जिले में नशा तस्करी पर लगाम लगाते हुए जम्मू पुलिस ने एक नशा तस्कर की अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया है। कुलगाम के खुडवानी काइमोह के रहने वाले माशूक अहमद शेख पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि संपत्ति मालिक ने ये नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी से हासिल की है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। पुलिस ने सोमवार को कुलगाम जिले में नशा तस्कर की संपत्ति अटैच की। 625 वर्ग फीट भूमि पर बने दो मंजिला आवासीय घर अटैच किया गया है। कुलगाम के खुडवानी काइमोह के रहने वाले माशूक अहमद शेख उस पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
तस्करी करके बनाया था मकान
पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या यह संपत्ति मालिक द्वारा नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी से अर्जित की गई। साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: J&K News: सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधि के बाद पुंछ में चलाया तलाशी अभियान, सेना के काफिले पर हुई थी गोलीबारी