J&K Election: पहले चरण का मतदान नजदीक, BJP-Congress ने अभी तक जारी नहीं किया मेनिफेस्टो; जानें क्या है कारण
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अभी तक घोषणापत्र जारी नहीं किया हैं। दोनों पार्टियां जनता से राय लेने के बावजूद अब तक लिखित वादे जारी नहीं कर सकीं हैं। बता दें कि पहले चरण के लिए 18 सितंबर को वोटिंग होनी है। वहीं क्षेत्रीय दल नेकां पीडीपी और अपनी पार्टी मतदाताओं के घोषणापत्र सामने रख चुकीं है।
कांग्रेस प्रत्याशियों का भी नहीं कर सकी है चयन
जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में चुनाव होने हैं। पहले चरण में 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण में एक अक्टूबर को मतदान होगा। चुनावी सरगर्मी पूरे तेवर ले चुकी है, किंतु चुनावी घोषणा पत्र जारी करने में कांग्रेस और भाजपा क्षेत्रीय दलों के सामने फिसड्डी रह गई हैं।जनता से लिए सुझाव अभी कांग्रेस कार्यालय में ही
भाजपा में अभी मंथन ही चल रहा
कांग्रेस के बाद भाजपा ने अपना घोषणा पत्र बनाने के लिए आम लोगों के सुझाने लेने का अभियान चलाया था। चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए पार्टी की कई बैठकें हो चुकी हैं। लोगों से सुझाव लिए गए हैं, लेकिन अभी तक इसे जारी नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि भाजपा अभी अपने घोषणापत्र पर मंथन कर रही है। पार्टी ऐसे मुद्दों को शामिल करना चाहती है जो पूरी तरह से जनहित से संबंधित हों।यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election 2024: पीडीपी का बड़ा एलान, कहा- सत्ता में आए तो हटा देंगे जमात-ए-इस्लामी से प्रतिबंधभाजपा चुनावी घोषणापत्र को अंतिम रूप में देने में जुटी हुई है। इस पर विचार-विमर्श चल रहा है। समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए हैं। जल्द ही चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया जाएगा।
-डॉ. निर्मल सिंह, भाजपा की चुनावी घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष
विवादास्पद बनने वाले मुद्दे से बचना चाह रही कांग्रेस
नेकां के साथ गठबंधन के बाद कांग्रेस अपने घोषणापत्र में ऐसे मुद्दों से बचना चाह रही है जो विवादास्पद बन सकते हैं। नेकां ने अपने घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 व 35-ए की बहाली के लिए काम करने की बात कही है, लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे से किनारा कर चुकी है। कांग्रेस का मुख्य मुद्दा जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करवाने तक है।यह भी पढ़ें- J&K Election 2024: परिवारवाद की सियासत से मुक्ति नहीं, NC-PDP ने उतारे नए चेहरे मैदान में, बाप-दादा रह चुके हैं विधायक-मंत्रीपार्टी का चुनावी घोषणापत्र जल्द ही जारी किया जाएगा। इसका मसौदा तैयार किया जा रहा है। इसे हाईकमान के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। हमने हर वर्ग को के साथ बात की है। मंथन किया है और जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा।
-रविंद्र शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपप्रधान एवं मुख्य प्रवक्ता