Move to Jagran APP

कारगिल में हिल काउंसिल बनाने के लिए BJP ने झोंकी ताकत, उतारेगी 15 उम्मीदवार; प्रचार के लिए आएंगे वरिष्ठ नेता

कारगिल हिल काउंसिल चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग व संगठन महामंत्री अशोक कौल ने कारगिल में डेरा डाल कर चुनाव में जीत की रणनीति बनाई है। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर प्रचार करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता भी कारगिल आ सकते हैं। बता दें कि कारगिल हिल काउंसिल की 26 सीटों के लिए चुनाव दस सितंबर को होना है।

By vivek singhEdited By: Praveen Prasad SinghUpdated: Sun, 20 Aug 2023 07:23 PM (IST)
Hero Image
कारगिल में हिल काउंसिल बनाने के लिए BJP ने झोंकी ताकत, उतारेगी 15 उम्मीदवार; प्रचार के लिए आएंगे वरिष्ठ नेता
जम्मू, राज्य ब्यूरो। Kargil Hill Council Election केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पूरी तरह से काबिज होने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कारगिल हिल काउंसिल चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने लगातार दो बार लद्दाख संसदीय सीट जीतने के साथ लेह में अपनी हिल काउंसिल बनाई है। अब तक पार्टी कारगिल में काबिज नहीं हो पाई है। ऐसे में अगर भाजपा कारगिल में भी हिल काउंसिल बना लेती है तो क्षेत्र से विरोधी पार्टियों को सुपड़ा साफ हो जाएगा।

यही कारण है कि इस समय भाजपा को कारगिल हिल काउंसिल से दूर रखने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस व कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है। भाजपा विरोधी दलों की सियासी सरगर्मियों को तेजी देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी 24 अगस्त से कारगिल जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

राष्ट्रीय महामंत्री और संगठन महामंत्री ने कारगिल में डाला डेरा

वहीं, भाजपा ने लद्दाख के कारगिल जिले में अपनी जीत का मार्ग प्रशस्त करने के लिए विपक्षी दलों के नाराज नेताओं के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों से भी उम्मीद लगाई है। कारगिल के जंस्कार कांग्रेस इकाई के क्षेत्र के एग्जीक्यूटिव काउंसिलर समेत सभी कार्यकर्ताओं के भाजपा में आने के बाद पार्टी को यकीन है कि इस क्षेत्र की 3 सीटें अब भाजपा की हैं। राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग व संगठन महामंत्री अशोक कौल ने कारगिल में डेरा डाल कर चुनाव में भाजपा की जीत की रणनीति बनाई है। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर प्रचार करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता भी कारगिल आ सकते हैं।

कब हैं चुनाव?

कारगिल हिल काउंसिल की 26 सीटों के लिए चुनाव दस सितंबर को होना है। वोटों की गिनती चार दिन के बाद होगी। हिल काउंसिल में 4 उम्मीदवार बाद में मनोनीत किए जाएंगे। इस समय जिले में चुनावी सरगर्मियों के बीच कारगिल हिल काउंसिल की 26 सीटों में से भाजपा ने पंद्रह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी की है। अन्य 11 सीटों पर भाजपा समान विचारधारा वाले कुछ संगठनों व निर्देलीय उम्मीदवार को समर्थन दे रही है। ऐसे में 23 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन चुनाव मैदान में उतरने वाले राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

'भाजपा काउंसिल बनाने के लिए तैयार है'

भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल का कहना है कि हम इस बार कारगिल में भाजपा की कांउसिल बनाने के लिए तैयार है। कारगिल के लोग भाजपा के साथ हैं कि ऐसे में विरोधी पार्टियों का चुनाव पूर्व समझौता भी उन्हें हार से नही बचा सकता है। उन्होंने बताया कि पंद्रह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। अन्य ग्यारह सीटों पर हम अन्य उम्मीदवारों को समर्थन देंगे। हिल काउंसिल के चुनाव में भाजपा की स्थिति स्पष्ट है। हम जंस्कार की सभी तीन सीटें जीतेंगे।

वर्ष 2018 में कारगिल हिल काउंसिल चुनाव में नेशनल कांफ्रेस ने सबसे अधिक 10 सीटें जीती थी, वहीं कांग्रेस को 8 व भाजपा को 3 सीटें मिली थी। चुनाव में पांच निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।