BJP नेताओं ने रक्षा मंत्री के सामने उठाए सवाल, कहा- प्रशासन के कई फैसलों से जम्मू में पार्टी को हो रहा नुकसान
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सोमवार को एक दिवसीय जम्मू दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने उपराज्यपाल प्रशासन से शिकायतों का पिटारा खोला। भाजपा नेताओं ने उपराज्यपाल प्रशासन की ओर से लिए जा रहे फैसलों पर अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि उपराज्यपाल प्रशासन ऐसे कई फैसले ले रहा है जिससे पार्टी को जम्मू में नुकसान हो रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Mon, 26 Jun 2023 11:34 PM (IST)
जम्मू, जागरण संवाददाता: प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सोमवार को एक दिवसीय जम्मू दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने उपराज्यपाल प्रशासन से शिकायतों का पिटारा खोला। भाजपा नेताओं ने उपराज्यपाल प्रशासन की ओर से लिए जा रहे फैसलों पर अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि उपराज्यपाल प्रशासन ऐसे कई फैसले ले रहा है जिससे पार्टी को जम्मू में नुकसान हो रहा है।
भाजपा नेताओं ने प्रॉपर्टी टैक्स समेत कई अन्य मुद्दों को राजनाथ सिंह के समक्ष रखते हुए कहा कि उपराज्यपाल प्रशासन बिना जनता व जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर फैसले ले रहा है जिससे जनता में असंतोष व आक्रोश की स्थिति पैदा हो रही है जो भाजपा के हित में नहीं।
राजनाथ सिंह सोमवार शाम को भाजपा के त्रिकुटा नगर स्थित प्रदेश मुख्यालय में पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। प्रदेश की राजनीतिक व सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री एवं ऊधमपुर-डोडा-कठुआ से सांसद डा. जितेंद्र सिंह, जम्मू-पुंछ से सांसद जुगल किशोर शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना व पूर्व उप-मुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह व कविंद्र गुप्ता मंच पर मौजूद रहे।
सभी पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारियों से लेकर ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने राजनाथ सिंह को बताया कि उपराज्यपाल प्रशासन किस तरह से एक तरफा फैसले ले रहा है जिससे भाजपा के लिए जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा है।
सुरक्षा हालात पर फीडबैक के लिए बुलाई गई बैठक
राजनाथ सिंह ने सभी नेताओं की बात सुनने के बाद विश्वास दिलाया कि वह पार्टी नेताओं द्वारा उठाए गए मुद्दों पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से भी चर्चा करेंगे। राजनाथ सिंह ने प्रदेश पार्टी कार्यकर्ताओं से जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक व सुरक्षा हालात पर फीडबैक लेने के लिए यह बैठक बुलाई थी।प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने बैठक की शुरुआत करते हुए उन्हें प्रदेश के राजनीतिक व सुरक्षा हालात की जानकारी दी। रैना ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी की विभिन्न इकाईयों की ओर से जमीनी स्तर पर किए जा रहे कार्याें की भी जानकारी दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।